Samachar Nama
×

Aligarh  फर्जी कॉल आने पर विभाग से संपर्क करें किसान

'स्कैमर्स की बजी बैंड' अनजान नंबर से कॉल कर अब नहीं कर सकेगा कोई भी परेशान, Free में होगी कॉलर की पहचान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पीएम कुसुम योजना में धोखाधड़ी के मामले सामने के आने के बाद कृषि विभाग सख्त है. निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी तरह का फर्जी कॉल आता है तो किसी प्रकार का लेनदेन न कर सीधे विभाग को इसकी सूचना दें. साथ ही किसान सीधे थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराएं. विभाग को दिए शिकायती पत्र पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हाल ही में फर्रुखाबाद और आजमगढ़ में किसानों के पास पीएम कुसुम योजना को लेकर फोन आया. उनसे योजना का लाभ देने के लिए रुपये भी जमा करा लिए गए. जब लगातार ऑन लाइन ट्रांजेक्शन की बात होने लगी तो किसानों का माथा ठनका और साइबर अपराधियों का खेल सामने आया. इन घटनाओं के बाद से सभी जिलों को अलर्ट भेजा गया. कृषि अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न एचपी में सोलर पंप स्थापित कराए जाने के लिए जिन कृषकों ने ऑन लाइन पोर्टल पर बुकिंग की है, उन्हें मोबाइल नं. 72909135, 7037767569, 9719775461, 9170935887, 6397850849 से विभाग का व्यक्ति बनकर कॉल किया जा रहा है. कृषि विभाग के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है. आपसे कृषक अंश की धनराशि इण्डियन बैंक के खाता संख्या 77485630, भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 4671204, अन्य बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड उपलब्ध कराते हुए धनराशि जमा कराएं.

ऑनलाइन है व्यवस्था

उप कृषि निदेशक के मुताबिक सोलर पम्प के लिए कृषकों के चयन और टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है. टोकन कंफर्म के बाद ही कृषि विभाग के पारदर्शी पोर्टल पर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजा जाता है. इसके बाद कृषकों द्वारा चालान जेनरेट करने के बाद ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कृषक अंश की धनराशि जमा की जाती है.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story