Samachar Nama
×

Aligarh  शिक्षा विभाग का गजब खेल, दे दिए 84 लाख, फर्जी नियुक्ति के बाद नियम विरुद्ध एरियर भी जारी किया

Noida फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की जमीन हड़पी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  शिक्षा विभाग में गजब खेल हुआ है. नियुक्तियों के साथ ही अब नियम विरुद्ध एरियर भुगतान का मामला सामने आया है. शिकायत पत्रों के आधार पर आरोप लगाया गया है कि कॉलेजों में नियुक्तियां सालों पुरानी दिखाकर लोगों को एरियर तक का भुगतान कर दिया है. जिसमें 84 लाख तक एरियर भुगतान हुए हैं.

अशासकीय कॉलेजों में बैक डेट में नियुक्ति दिखाकर एरियर भुगतान भी हुए हैं. अब ये कैसे हुआ है. क्या हुआ है. ये तो जांच का विषय बना हुआ है. लेकिन 7 करोड़ रुपये में बंदरबांट ने ये पोल पट्टी खोलकर रख दी है. हालांकि विभाग में ऐसे कई मामले पहले से चल रहे हैं. कई कॉलेजों में शिक्षक निलंबित चलते रहे. वेतन निकलता रहा. बिना विषय के विषय शिक्षक बनकर लाखों की सेलरी उठा रहे हैं. तमाम फर्जी नियुक्तियों की जांच लंबित पड़ी हैं. इन सबके बाद भी फर्जी नियुक्तियों पर रोक नहीं लग सकी. शाहगंज स्थित कॉलेज में इंटरव्यू हुए. उन्हें निरस्त दिखा दिया. इसके बाद इस कॉलेज में ही बंपर भर्तियां हो गयीं. इतना ही नहीं माध्यमिक विभाग के कई बाबुओं का कॉकस इसमें सक्रिय हैं. रिटायरमेंट के बाद वहां पर सिर्फ इन्हीं कामों में लगे हुए हैं. फर्जी नियुक्तियों में शिकायतों की बात करें तो आधे से ज्यादा नियुक्तियां संबंधित बाबू और बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं के सौजन्य से हैं.

 

सुल्तानगंज फ्लाईओवर पर पलटी गाड़ी, 5 लोग जख्मी

सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर पर  की शाम रोडवेज बस की टक्कर से मैक्स गाड़ी पलट गई. मैक्स में सवार कैटर्स के पांच कर्मचारी जख्मी हो गए. चीख-पुकार मच गई. बस की सवारियां भी दहशत में आ गईं. चालक मौके से भाग गया. जाम लग गया. पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला. घटना शाम करीब चार बजे की है. रामबाग निवासी कृष्णा कैटर्स हैं. उन्होंने बताया कि दयालबाग में एक शादी में काम मिला था. सामान लेकर सात कर्मचारी जा रहे थे. गाड़ी में कैटरिंग का सामान था. हॉटकेस का ढक्कन हवा में उड़ गया. कर्मचारी ने गाड़ी रुकवाई. गाड़ी किनारे खड़ी थी. कर्मचारी सुमित ढक्कन लेने नीचे उतरा. इसी दौरान मथुरा डिपो की बस ने पीछे से मैक्स में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैक्स पलट गई. कैटरिंग का सामान बिखर गया. चीख-पुकार मच गई. बस चालक भाग गया. घायल गोपाल, राजा, रवि, आकाश और मैक्स चालक को इलाज के लिए भेजा गया.

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story