उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क डिफेन्स कॉरिडोर परियोजनान्तर्गत अलीगढ़ नोड में ग्राम जसरथपुर की 40.15 हे. व जलूपुर सिहोर की 47.738 हे. मिलाकर कुल 87.888 हेक्ये. भूमि ली जाएगी. इसके लिए शासन स्तर से एक अरब 21 करोड रूपए का बजट शासन स्तर से जारी किया गया है.
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डिफेंस कॉरीडोर के प्रथम फेस में लोधा-खैर क्षेत्र में डिफेंस इकाईयां स्थापित कराई गई हैं. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के अलीगढ़ नोड के अन्तर्गत निवेशकों की रूचि को देखते हुए फेज-2 में लगभग 100 हे. भूमि प्राप्त किये जाने का निर्णय बीते दिनों लिया गया था. जिसके बाद तहसील कोल के ग्राम-जसरथपुर व जलूपुर सिहोर की कुल 88.1855 हेक्टे. भूमि का प्रस्ताव यूपीडा कार्यालय को भेजा गया था. इस भूमि को प्रभावित भू-स्वामियों से आपसी सहमति के आधार पर क्रय किये जाने के लिए राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजी गई. इसी क्रम में शासन द्वारा 12180.00 लाख (एक अरब 21 करोड रूपए) के क्रम में डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के अलीगढ़ नोड के द्वितीय फेज के लिए बजट मंजूर किया गया है.
डिफेंस कॉरीडोर के दूसरे चरण के लिए 85 हेक्टेयर के भूमि कुल चिह्नित की गई है. इसके लिए कुल 112 करोड़ 82 लाख मिल गया है. बैनामा जल्द शुरू हो जाएंगे.
-डा. गजेंद्र पाल सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

