Samachar Nama
×

Aligarh  बच्चे डायरिया और निमोनिया की चपेट में, दीन दयाल में 16 बच्चे भर्ती, डायरिया व एनेमिक अधिक
 

Health : कोविड निमोनिया से रहें सावधान


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   तपती गर्मी बच्चों के सेहत पर भारी पड़ने लगी है. बच्चे तेज बुखार और उल्टी दस्त के तेजी से शिकार हो रहे है. बच्चों में डायरिया के साथ निमोनिया का असर भी तेज होने लगा है.
मलखान सिंह जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 22 बच्चे डायरिया और निमोनिया के भर्ती किए गए हैं. वहीं दीन दयाल अस्पताल में 16 बच्चे डायरिया और खून की कमी के कारण भर्ती किए गए हैं. गर्मी का पारा जनजीवन की सेहत पर भारी पड़ने लगा है. बच्चे बुजुर्ग सभी बुखार और डायरिया के चपेट में आने लगे है. भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. तीन दिन पहले तक जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों की संख्या कम थी. लेकिन  भर्ती बच्चों की संख्या 22 हो गई. 30 बेड के वार्ड में 22 बच्चे भर्ती किए गए हैं. 18 बच्चों में डायरिया और 4 बच्चों में निमोनिया, सांस लेने में समस्या के भर्ती किए गए हैं. जिला अस्पताल पीडियाट्रिशियन डॉ. वैभव जैन ने बताया कि इस मौसम में बच्चों में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. अस्पताल में भर्ती बच्चों में उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत है. बुखार भी बच्चों में तेज आ रहा है. वहीं दीन दयाल अस्पताल में 17 बच्चों को भर्ती किया गया. इन बच्चों में भी डायरिया की शिकायत है.

ओपीडी में बढ़ने लगी बच्चों की संख्या
भर्ती मरीजों के अलावा ओपीडी में बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है.  जिला अस्पताल की ओपीडी में 200 बच्चों का उपचार दिया गया. ओपीडी में आए मरीजों में बुखार, खांसी और स्किन से संबंधित मरीज दर्ज किए गए. वहीं बच्चों में गर्मी के शरीर में चक्कते और लाल दाने दर्ज किए जा रहे हैं. दीन दयाल अस्पताल में 174 बच्चे ओपीडी में देखे गए. जिरियाट्रिक वार्ड में 8 मरीज भर्ती किए गए हैं.
गर्मी का प्रकोप लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है. ओपीडी से लेकर आईपीडी तक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. खासकर बीमार बच्चों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ने लगी है.
डॉ. अनुपम भास्कर, सीएमएस डीडीयू.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story