Aligarh सावधान तपती गर्मी में बढ़ने लगा डायरिया का प्रकोप तीन तरह का होता डायरिया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गर्मी को प्रकोप बढ़ते ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिसमें डायरिया और वायरल बुखार चरम पर पहुंचने लगा है. डायरिया यानी उल्टी दस्त की बीमारी जो बच्चों और बुजुर्गों में तेजी बढ़ रहा है. जिससे अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. दीन दयाल अस्पताल में 16 बच्चे तो मलखान सिंह अस्पताल में 22 बच्चे डायरिया और बुखार के भर्ती किए गए हैं. ऐसे मौसम में बचाव और सावधानी ही बीमारियों से दूर रख सकती है.डायरिया के लक्षण
● दस्त का पतला होना
● अधिक मतली का आना
● पेट में दर्द और सूजन का होना
● शरीर में पानी की कमी होना
● बार-बार बुखार आना
● मल के साथ खून आना
● बदहजमी की शिकायत होना
● भूख में कमी आना
● पेट में ऐंठन होना
● कभी-कभी मतली के साथ उल्टी होना
गर्मी के मौसम में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है. जिससे डायरिया व अन्य बीमारियां बच्चों को अपनी जद में ले लेती है. साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें, बच्चे शारीरिक स्थिति मॉनिटर करते रहें.
डा. केके शर्मा, वरिष्ठ पीडियाट्रिशियन
मौसम में परिवर्तन के कारण नवजात बच्चों में सांस, तेज बुखार की समस्या बढ़ने लगी है. ऐसे में मौसम बच्चे पर बेहद ध्यान देने की आवश्यकता है. उपचार में कतई लापरवाही नहीं बरतें. डॉक्टर को दिखाएं.
डॉ. तय्यब, वरिष्ठ पीडियाट्रिशियन,सीएमएस
एक्यूट डायरिया यह सबसे कॉमन प्रकार का डायरिया है जिसमें पानी जैसा पतला दस्त होता है. शरीर में पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ जाने पर यह समस्या अपने आप ही कम जाती है.
परसिस्टेंट डायरिया इस प्रकार का दस्त लगभग 2-4 सप्ताह तक रहता है. इस स्थिति में दिन में तीन बार या उससे अधिक ढीले मल होते हैं.
क्रोनिक डायरिया इस प्रकार का डायरिया चार सप्ताह से अधिक समय तक रह सकता है जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
डायरिया के सबसे बड़े कारण
● पेट में इंफेक्शन होना
● खान-पान में एहतियात न बरतना
● किसी दवा का साइड इफेक्ट्स होना
● खान-पान की चीजों के प्रति एलर्जी होना
● वायरल इंफेक्शन होना
● फूड पोइजनिंग होना
● आस पास गंदगी का होना
22
बच्चे डायरिया और बुखार के भर्ती किए गए है
बचाव के लिए करें यह उपाय
● शुद्ध और साफ पानी का सेवन करें
● अच्छी तरह पका हुआ खाना ही खाएं
● ताजा पके हुए गर्म खाने का सेवन करें
● कच्चे भोजन का सेवन करने से बचें
● चाय, कॉफी, सोडा, चॉकलेट आदि के सेवन से बचें
● बार-बार हाथ धोएं और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
● बचे हुए खाने को तुरंत फ्रिज में रख दें
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क