Samachar Nama
×

Aligarh  उपलब्धि : स्वास्थ्य रैंकिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर अलीगढ़ मंडल

Aligarh  उपलब्धि : स्वास्थ्य रैंकिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर अलीगढ़ मंडल

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य रैंकिंग में उछाल दर्ज की है. मंडल के चारों जिलों ने स्वास्थ्य विभाग के सरकारी योजनाओं के 14 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के 18 मंडलों में पहले स्थान पर है. प्रदेश टॉप-5 जिलों में पूर्वांचल के दो मिर्जापुर व गोंडा और पश्चिमांचल के दो मंडल अलीगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद शामिल हैं.

प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में 14 सरकारी योजनाओं का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया था. जनवरी माह में चली इन सरकारी योजनाओं की रैकिंग की सूची फरवरी माह के अंत में प्रदेश स्तर पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी की है. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रदान की जा रही सेवाओं के आधार पर हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग में अलीगढ़ मंडल पहले स्थान पर है. इन योजनाओं में गर्भवती की सभी जांच, अस्पतालों में डिलीवरी की संख्या को बढ़ाना, जिला स्तरीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीजेरियरिन डिलेवरी की दर, मृत पैदा बच्चे, नवजात की देखभाल, बीसीजी का टीका, बच्चों को पूर्ण टीका, परिवार नियोजन पर प्रगति, टीबी की जांच, एचआईवी की जांच, आशाओं को प्रोत्साहन राशि आदि शामिल हैं.

● प्रदेश के 18 मंडलों में टॉप-5 पूर्वांचल के दो मंडल और पश्चिमांचल के तीन मंडल शामिल

● स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित 14 सरकारी योजनाओं में मंडल ने किया बेहतर प्रदर्शन

मंडल में अलीगढ़ को पीछे छोड़ हाथरस अव्वल

अलीगढ़. हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग के अनुसार इन सरकारी योजनाओं में हाथरस 0.69 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरे, अलीगढ़ चौथे, एटा 18वें और कासगंज वें स्थान पर है. वहीं मंडल में अलीगढ़ मंडल को पहला स्थान, मिर्जापुर दूसरे, सहारनपुर तीसरे, मुरादाबाद चौथे, गोंडा पांचवें और झांसी छठवें स्थान पर है.

बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित

अलीगढ़. महानिदेशालय की ओर से जारी हेल्थ डैशबोर्ड रैकिंग में मंडल को पहला स्थान मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें चारों जिलों के सीएमओ, एम एंड ई आफिसर अमित कुमार यादव, मनीष कुमार आदि को एडी मोहन झा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं पर स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है. कार्यों में प्रगति दर्ज की गई है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा देने में अलीगढ़ मंडल पहले रैंक पर काबिज हुआ है. आगे यह स्थित बरकरार रहे इस पर कार्य किया जाएगा.

डॉ. मोहन झा, अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलीगढ़ मंडल

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story