Samachar Nama
×

Aligarh  अधेड़ ने फांसी लगाई,दादों के गांव सिंधौली खुर्द की घटना, घर में पत्नी से विवाद
 

Ajmer जिले में एक युवक ने गाना सुनते-सुनते लगाई फांसी, मफलर से बनाया फंदा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली खुर्द में एक ग्रामीण ने गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शहतूत के पेड़ पर जंगल में लगाई फांसी के बाद सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा है.


गांव निवासी 48 वर्षीय पप्पू पुत्र नेत्रपाल उर्फ जोधी सिंह का घर में अपनी पत्नी से विवाद चला आ रहा था. पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी को लेकर नेत्रपाल फौजी पुत्र बाबूराम की जंगल में लगी समरसेबिल पर जाकर जंगल में शहतूत के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. राहगीरो ने जब शव को पेड़ पर लटका देखा देर रात परिजनों को बताया. परिजन फांसी की सूचना सुनकर रोते चिल्लाते हुए जंगल में पहुंचे. आनन फानन में शव को उतार कर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया बीते  पप्पू ने अपने घर में बाबा जाहरवीर की ज्योति बजवाई थी. ज्योति के बाद सभी गांव के लोगों को दावत की थी. दावत शुरू होने पर ही कुछ अपने साथियों के साथ पप्पू ने शराब का सेवन कर लिया था. पप्पू ज्यादा नशा में होने के कारण पत्नी से कुछ घर में कहां सुनी हो गई. घरेलू कलह को लेकर गुस्साए पप्पू ने जंगल में जाकर नेत्रपाल फौजी की समरसेबिल पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया गांव के ही नेत्रपाल फौजी के पप्पू पर डेढ़ लाख रुपये उधारी के थे.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story