Samachar Nama
×

Aligarh  स्क्रैप कराने पर टैक्स में 75 छूट, 2008 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर 50 की छूट
 

Aligarh  स्क्रैप कराने पर टैक्स में 75 छूट, 2008 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर 50 की छूट


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  20 साल पुराने वाहन मालिकों को सरकार द्वारा बेहद राहत दी गई है. 20 साल से वाहन लेने के बाद कई वाहन स्वामी वाहन का टैक्स अदा नहीं कर पाए.
2003 से पहले पंजीकृत वाहन मालिकों को वाहन स्क्रैप कराने पर 75 फीसदी टैक्स में छूट और पेनाल्टी माफ होगी. वहीं 2008 से पूर्व पंजीकृत वाहन स्वामियों को 50 फीसदी कर में छूट और पेनाल्टी माफ की जाएगी. इन वाहन स्वामियों को पंजीकृत स्क्रैप सेंटर पर ही वाहन स्क्रैप कराना होगा. हरिशंकर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे कई वाहन स्वामी है, जिनपर टैक्स का बकाया है. कई बार नोटिस देने के बाद वाहन स्वामी बताते हैं कि उनका वाहन खड़ा है. उसको संचालित नहीं किया जा रहा है. अब ऐसे वाहन स्वामियों को 2003 एवं वर्ष 2008 से पूर्व के पंजीकृत समस्त प्रकार के पुराने निजी एवं व्यवसायिक वाहनों के बकाये में कर में निर्धारित छूट के साथ-साथ पेनाल्टी की शत-प्रतिशत छूट की सुविधा रजिस्ट्रीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र में वाहन को स्क्रैप कराने पर दी रजा रही है. वर्ष 2003 से पूर्व राज्य में पंजीकृत समस्त श्रेणियों के वाहन के कर में 75 प्रतिशत की छूट एवं पेनाल्टी में शत-प्रतिशत की छूट. वर्ष 2003 में या इसके पश्चात् और वर्ष 2008 से पूर्व राज्य में पंजीकृत समस्त श्रेणियों के वाहन के कर में 50 प्रतिशत की छूट एवं पेनाल्टी में शत-प्रतिशत की छूट. इस छूट की सुविधा को लेने के उपरान्त वाहन स्वामी को छूट के उपरान्त देय कर की धनराशि को एकमुश्त जमा कराना होगा.

इन सेंटरों पर कराना होगा स्क्रैप
वाहनों टैक्स में छूट प्राप्त करने के लिए पंजीकृत स्क्रैपिंग पर ही स्क्रैप कराना होगा. सरकार द्वारा स्क्रैप सेंटरों की लिस्ट भी जारी की गई है. जिसमें महिन्द्रा एमएसटीसी इंडिया रिसाइकलिंग प्राइवेट लिमिटेड गौतम बुद्ध नगर, मारुति सुजुकी टोयत्सु इंडिया प्रा. लिमिटेड गौतमबुध नगर, वी वेंचर्स आगरा, भारत मोटर्स बुलंदशहर, जय हिन्द व्हीकल स्क्रैप अमरोहा, ग्लोबल अल्ट्राटेक रामपुर, सरल ऑटो स्क्रैपिंग गाजियाबाद, भारत स्क्रैप फैसिलिटिज बुलंदशहर शामिल है. इन सेंटरों एक साल भीतर योजना लाभ उठाया जा सकता है.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story