Samachar Nama
×

Aligarh  20 करोड़ से 4.49 लाख टन कूड़े का होगा निस्तारण
 

Aligarh  20 करोड़ से 4.49 लाख टन कूड़े का होगा निस्तारण


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मथुरा रोड एटूजेड के प्लांट पर लगे कूड़े के पहाड़ का जल्द निस्तारण होगा. नगर निगम ने इसको लेकर शाससन को 20 करोड़ रुपये की डीपीआर भेजी थी, जिसको शासन ने स्वीकृति दे दी है. नगर निगम अब इसका टेंडर कराएगा. 4.50 लाख टन से अधिक कूड़ा एटूजेड के परिसर में है.

महानगर में रोजाना 400 टन से अधिक कूड़ा निकलता है, जिसमें आधा ही निस्तारित हो पाता है. शेष कूड़ा एटूजेड वेस्ट मैनेजमेंट के परिसर में डंप होता रहा. अब कूड़े का पहाड़ खड़ा हो चुका है. नगर निगम ने करीब 4.50 लाख टन कूड़ा निस्तारण के लिए शासन को डीपीआर भेजी थी, जिसको शासन ने स्वीकृत कर ली है. अब नगर निगम इसका टेंडर निकालेगा. जिस एजेंसी को टेंडर जाएगा वह कूड़े का निस्तारण करेगी. नगर निगम कूड़े के पहाड़ वाली जगह को खाली कराएगा. प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज प्रभात ने बताया कि शासन को डीपीआर भेजी गई थी जो स्वीकृत हो गई है. टेंडर निकालकर कूड़े का निस्तारण कराया जाएगा.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story