
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क विजयगढ़ थाने की निगरानी में रात महिला बैरक भवन की दूसरी मंजिल से कूदने वाली युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को शाम विजयगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच अकबराबाद थाने को सौंप दी गई है।
बता दें कि एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के बादामपुर निवासी आकाश के साथ विजयगढ़ कस्बा के मोहल्ले निवासी युवती का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था. वह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में उसके साथ चली गई। 28 अप्रैल को उसके पिता ने आकाश के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उस वक्त परिवार वालों ने उसकी उम्र 16 साल दर्ज की थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह पिछले हफ्ते विजयगढ़ से ही बरामद हुआ था। मेडिकल प्रक्रिया के चलते उसे पुलिस की निगरानी में रखा गया था। कांस्टेबल शिखा को उनकी जिम्मेदारी दी गई थी। जब उसकी मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गई तो उसकी उम्र 19 साल पाई गई। पुलिस उसे कानूनी तौर पर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही थी। लेकिन रात करीब नौ बजे वह किसी तरह पुलिस को चकमा देकर महिला बैरक से बाहर निकलकर दूसरी मंजिल पर पहुंच गई और वहां से कूद गई. उसकी गर्दन और पसलियों में गंभीर चोटें हैं। इसके अलावा हाथ-पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में जहां पुलिस निगरानी में चूक हुई, वहीं इसकी जांच एसएसपी देहात शुभम पटेल को एसएसपी ने सौंपी है.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क