Samachar Nama
×

Aligarh  चार राज्यों में मिले हैं वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे, एएमयू द्वारा कराए गए जीपीएप सर्वे में हो चुका है खुलासा, वक्फ संपत्तियों पर होटल, मॉल सहित अन्य कई निर्माण हुए
 

Aligarh  चार राज्यों में मिले हैं वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे, एएमयू द्वारा कराए गए जीपीएप सर्वे में हो चुका है खुलासा, वक्फ संपत्तियों पर होटल, मॉल सहित अन्य कई निर्माण हुए


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्रदेश सरकार अब वक्फ सपंत्तियों में दर्ज ऊसर, बंजर, भीटा संपत्ति का पता लगाने को सर्वे कराने जा रही है. वहीं एएमयू द्वारा पूर्व में कराए गए जीपीएस सर्वे में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड में कई संपत्तियों पर हुए अवैध सर्वे का खुलासा हो चुका है. अलीगढ़ जनपद में भी करीब 25 फीसदी संपत्तियों पर अवैध कब्जे हो गए. संपत्ति वक्फ में दर्ज है लेकिन वह होटल, मॉल सहित अन्य कई निर्माण हो गए.

केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से वर्ष 2018 में एएमयू को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और बिहार में वक्फ सम्पत्तियों का जीपीएस सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. मंत्रालय की ओर से प्रोजेक्ट मिलने के बाद विश्वविद्यालय के रिमोट सेंसिंग डिपार्टमेंट की टीम ने प्रोफेसर शादाब खुर्शीद के नेतृत्व में चारों राज्यों में यह सर्वे किया गया. सर्वे में पाया गया कि वक्फ की अधिकांश जमीन पर अवैध कब्जे कर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर ली गईं. एएमयू ने चार राज्यों की कुल 88683 सम्पत्तियों का सर्वे किया था.
शासन ने 1989 के शासनादेश को किया है निरस्त शासन ने 1989 में वक्फ संपत्ति को लेकर राजस्व विभाग के एक शासनादेश को निरस्त किया है. पुराने शासनादेश के तहत ऊसर, बंजर जमीनों को भी वक्फ संपत्ति के रूप में गलत तरीके से दर्ज कर लिया गया था. अब एक माह में प्रदेशभर में सभी संपत्तियों का पुन परीक्षण व सर्वे किया जाना है. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में प्रदेश भर की करीब 1.25 लाख वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं. इनमें मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मकान आदि संपत्तियां शामिल है. बोर्ड के रजिस्टर दफा 37 में वक्फ संपत्तियों के रिकॉर्ड यह दर्ज हैं.
प्रदेशभर में संपत्तियों पर कब्जे
प्रदेशभर में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे बीते दिनों सामने आ चुके हैं. अलीगढ़ में 4138 वक्फ संपत्तियों को चिन्हित किया जा चुका है. इसमें से कुछ संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं. सर्वे के माध्यम से यह भी पता चलेगा कि अब कहां कब्जा हो चुका है.
एक क्लिक पर देख सकते हैं वक्फ सम्पत्ति
वक्फ सम्पत्ति को अब एक क्लिक पर कहीं से भी देखा जा सकता है. डब्लूएमएसआई (वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया) वेबसाइट के जरिए सम्पत्ति को ऑनलाइन देखा जा सकता है. चार राज्यों में सम्पत्ति को एएमयू की टीम ने ही ऑनलाइन किया है.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

Share this story