
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, मांगलियावास थानांतर्गत केसरपुरा से बीती रात्रि एक विवाहिता के लघु शंका की कहकर घर से निकलकर गायब हो जाने पर पीड़ित पति ने मांगलियावास थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता विवाहिता की तलाश आरंभ कर दी है। एएसआई रामाकिशन के मुताबिक केसरपुरा निवासी पीड़ित चैन सिंह पुत्र रामदेव रावत ने दर्ज कराई अपनी पत्नी की गुमशुदगी के मामले में बताया कि 18 नवंबर की रात करीब 1 बजे वह, पत्नी तथा छोटी बहन पूजा घर पर सो रहे थे।
इसी दौरान उसकी पत्नी 20 वर्षीय शिवानी लघु शंका की कहकर कमरे से बाहर निकाली। इसके बाद गायब हो गई। काफी देर तक नहीं लौटने पर उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा जिस पर पीड़ित पति ने रविवार को मांगलियावास थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित पति ने बताया कि लापता शिवानी दो दिन पहले ही अपने भाई के साथ पीहर से ससुराल आई थी और लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता विवाहिता की तलाश आरंभ कर दी है।
अजमेर न्यूज़ डेस्क!!!