राजस्थान न्यूज़ डेस्क पुष्कर के रेतीले धोरों में ऊंट व घोड़े-घोड़ियाें की मंडी सज गई है। खुले आसमान में पशुपालकों व पशु व्यापारियों के बीच लाखों का लेनदेन हो रहा है। व्यापारी खरीदने से पहले पशुओं की कद, काठी के साथ-साथ चाल-ढाल आदि परख रहे हैं। पशु हाट मेले में तीसरे दिन विभिन्न प्रजाति के 766 पशुओं की आवक दर्ज की गई है। पशुओं का आंकड़ा 1673 तक पहुंच गया है। इनमें सर्वाधिक 1108 ऊंट शामिल हैं, जबकि 561 अश्व वंश आए हैं। 2 गधा-गधी व एक-एक गौ व भैंस वंश भी मेले में बिकने के लिए आए हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पशुपालकों की सुविधार्थ विभाग की ओर से पानी, बिजली, चारा, चिकित्सा आदि की माकूल व्यवस्था की गई है।
उधर बुधवार एसडीओ सुखाराम पिंड़ेल, तहसीलदार रामेश्वर छाबा व थानाधिकारी महावीर शर्मा ने जाप्ते के साथ मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च किया तथा दुकानदारों को अस्थायी अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। देर शाम को एसपी विकास शर्मा ने लवाजमे के साथ मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया।
102 पशुपालकों की आरटीपीसीआर जांच | चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि बुधवार मेले में आए 102 पशुपालकों की आरटी-पीसीआर जांच की गई तथा 30 पशुपालकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
अजमेर न्यूज़ डेस्क

