Samachar Nama
×

Ajmer खादिम पर जबरन पैसे मांगने व अभद्रता करने का आरोप, कराई FIR

Ajmer खादिम पर जबरन पैसे मांगने व अभद्रता करने का आरोप, कराई FIR


राजस्थान न्यूज़ डेस्क, अजमेर दरगाह में जियारत के लिए उत्तरप्रदेश से आए जायरीन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि दरगाह के खादिम ने जबरन पैसे की डिमांड की और नहीं देने पर ऐसा किया। दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बकैनिया हरैया-महाराज गंज उतर प्रदेश निवासी फरीद खान पुत्र गुलाम हुसैन पठान ( 26) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 18 नवम्बर को अजमेर आया और 19 नवम्बर को दरगाह के अन्दर जियारत के लिए गया। दरगाह के आस्ताना में खादिम ने यहां जियारत करने का पैसा मांगा। बचत का जकात का रुपया गल्ले में डालना चाहता था, मगर खादिम नाराज हो गया। धमका कर 1400 रूपए खुद ने ले लिए और मारपीट करने लगा। बाद में धक्का मुक्की कर दरगाह से बाहर निकालने लगा। मारपीट के कारण शरीर में अन्दरूनी चोट आई तथा गाल नाक मुंह सिर छाती पर चोटों से दर्द हो रहा है। खादिम का नाम सैयद मोहीब चिश्ती होना बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अजमेर न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story