Samachar Nama
×

Ajmer महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत: ससुर व चाचा पर आरोप
 

Ajmer महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत: ससुर व चाचा पर आरोप

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, अजमेर निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुर व काका ससुर के विरुद्ध छेड़छाड़ व अश्लील हरकते कर लज्जाभंग करने और पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीहर में रह रही महिला ने अस्पताल से अपने बेटे को जबरन ले जाने का आरोप भी पति व रिश्तेदार पर लगाया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अजमेर निवासी विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका विवाह मई 2018 को रामसर में हुआ। विवाह के कुछ समय बाद ही उसका काका ससुर उस पर गलत नजर रखने लगा व अश्लील हरकते करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 10 जनवरी की रात्रि को वह अपने कमरे में बैठी थी, इसी समय आरोपी काका ससुर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकते कर जबरदस्ती करने लगा। जिस पर वह आरोपी को धक्का देकर चिल्लाते हुए कमरे से बाहर आ गई। इसी दौरान उसकी आवाज सुनकर उसकी काकी सास व उसके बच्चे भी आ गए। जिन्होंने उसे परिवार की इज्जत की दुहाई देते हुए यह बात किसी को नहीं बताने को कहा।

लेकिन उसके बाद भी आरोपी उसके साथ अश्लील हरकते करता रहा। जिस पर उसने पति व ससुर को बताया तो दोनों ने उसे ही डांट कर चुप करवा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद ससुर उसे अपने साथ स्कूल जहां वह नौकरी करता था, ले जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि घर से स्कूल जाते समय ससुर भी अश्लील हरकते करने लगा, जिस पर उसने उसके साथ जाना छोड़ दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा। जिस पर 2 मई को आरोपियों से परेशान होकर वह अपने पीहर आ गई।


अजमेर न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story