Samachar Nama
×

Ajmer चोरों के फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ शुरू
 

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,  रामगंज थानाक्षेत्र में शनिवार दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाशनें में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है। थाने के साथ जिला स्पेशल टीम व साइबर टीम की मदद भी पुलिस ले रही है। अब तक पड़ताल में सामने आया है कि ये कोई गिरोह हैं। बंद मकानों की रैकी कर वारदातों को अंजाम दे रहा है।

वारदातों के तरीके से पुलिस को शक है कि गिरोह शहर में इस तरह से कई मकानों में चोरी कर चुका है, जिनका अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है। रामगंज थानाधिकारी अशोक बिस्सू ने बताया कि दो मकानों में हुई चोरी का पता लगने के लिए एरिया में िदनभर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। कईयों पर पुलिस निगरानी रखे हुए है। जल्द वारदात का खलासा कर दिया जाएगा।

}ये है मामला | रामगंज थानाक्षेत्र के न्यू गोविंदनगर 5 सी मकान का ताला तोड़कर चोर शनिवार रात 1.80 लाख रुपए, सोने की चेन, मंगलसूत्र, चार जोड़ी झुमके, दो कड़े करीब साढ़े तीन लाख रुपए की सोने की ज्वैलरी चुराकर ले गए थे। इसी प्रकार न्यू गोविंद नगर 5 ए में चोर मकान में रखे करीब 15-20 हजार रुपए चोरी कर ले गया। परिवार शाम को अपने-अपने घरों से बाहर थे।
अजमेर न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story