Agra मॉलीक्यूल रेस्टोरेंट में महिलाओं से छेड़छाड़, शर्मसार आगरा कारोबारी परिवार की महिलाओं से बैड टच, अभद्रता-मारपीट व हंगामा, शोहदों ने सिगरेट का धुआं मुंह पर छोड़ा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित रूफटॉप रेस्टोरेंट मॉलीक्यूल के डांस फ्लोर पर कारोबारी परिवार की महिलाओं से नशे में धुत युवकों ने छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर कारोबारी और परिवार की महिलाओं से मारपीट और खींचतान कर डाली. बैड टच करने और मुंह पर धुआं फेंकने पर जमकर हंगामा हुआ. पीड़ित कारोबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस के मुताबिक, ताजगंज स्थित मॉलीक्यूल रूफटॉप रेस्टोरेंट में रात करीब 1145 बजे मैनपुरी के कारोबारी परिवार की चार महिलाएं और एक किशोरी डांस फ्लोर के पास खड़ी थीं. इसी दौरान नशे में धुत एक युवक उनसे छेड़छाड़ करने लगा. महिलाएं डांस फ्लोर के पास से हटकर कुर्सियों पर बैठ गईं. युवक महिलाओं के पीछे आ गया. सामने कुर्सी पर बैठकर घूरने लगा. महिलाओं ने कारोबारी को जानकारी दी तो उन्होंने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से शिकायत की. कर्मचारियों ने युवक को वहां से हटाकर बाहर भेजा.
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि कुछ मिनट बाद युवक दोबारा आ गया. उनसे और महिलाओं से अभद्रता करने लगा. उन्होंने कर्मचारियों को बुलाकर युवक को वहां से हटाने के लिए कहा. तभी उसके चार साथी वहां आ गए. कारोबारी और परिवार की महिलाओं से अभद्रता और मारपीट करने लगे. इससे रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच गई.
शांतिभंग में चालान कर भेजा जेल
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए चारों युवकों पर जो धाराएं लगाई हैं, उनमें सात साल से कम सजा है. इस वजह से युवकों का रिमांड कोर्ट में मंजूर नहीं होगा. पुलिस ने आरोपियों को एसीपी की कोर्ट में पेश कर शांतिभंग में चालान कर जेल भेजा है. चारों पर छेड़छाड़, अभद्रता, गाली-गलौज व मारपीट की धाराओं में मुकदमा चलेगा.
जिम की मित्र मंडली गई थी पार्टी मनाने
मैनपुरी के कारोबारी परिवार की महिलाओं के साथ घटना करने वाले युवक खंदारी स्थित एक जिम में जाते हैं. दीपावली के बाद मित्र मंडली रात को मॉलीक्यूल रूफटॉप रेस्टोरेंट में पार्टी मनाने पहुंची थी. वहां शराब के नशे में धुत युवकों ने महिलाओं से छेड़छाड़, अभद्रता, गाली-गलौज व मारपीट की थी.
आधा घंटे तक गाली गलौज और हंगामा
पीड़ितों ने बताया कि युवक जमकर गालीगलौज और हंगामा कर रहे थे. कारोबारी द्वारा 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस पहुंच गई. चार युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें मलपुरा के योगेंद्र कुमार, नितिन सिंह, सेवला सराय, सदर निवासी राहुल कुमार और पचगाईं खेड़ा, ताजगंज का रहने वाला भूपेंद्र सिंह शामिल है.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़, बलवा, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -देवेंद्र शंकर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना ताजगंज, आगरा
आगरा न्यूज़ डेस्क