उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रात को अकेली युवती का घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. की रात यमुना किनारा मार्ग पर एक युवती के साथ हद दर्जे की बदसलूकी हुई. कई किलोमीटर तक बाइक सवार युवकों ने पीछा किया. रास्ते में ट्रैफिक पुलिस ने मनचलों को टोका. वे उससे उलझ गए. गालियां देने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. बुलट सवार तीन युवक मददगार निकले. युवती ने कहा कि वे तो पेट्रोल खत्म होने पर मदद कर रहे थे.
घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है. छत्ता क्षेत्र निवासी एक युवती फतेहाबाद मार्ग से लौट रही थी. रास्ते में स्कूटी बंद हो गई. तीन युवक मिले. मददगार बनकर बात की. स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया था. बुलट सवार युवक पैर से स्कूटी में धक्का लगा रहा था. बुलट पर सवार तीन युवक स्कूटी के पीछे चल रहे थे. विक्टोरिया पार्क तिराहे के पास बाइक सवार दो युवक मिल गए. उन्होंने युवती को अकेले देखा. उसके पीछे लग गए. बराबर में आकर उस पर फब्तियां कसने लगे. युवती घबरा रही थी. यातायात पुलिस में तैनात राजीव कुमार पुलिस आयुक्त आवास से लौट रहे थे. उन्होंने श्मशान घाट तिराहे के पास यह घटनाक्रम देखा. उन्हें लगा कि युवती के साथ कोई घटना नहीं हो जाए. उन्होंने बाइक दौड़ाई. बाइक सवारों को टोका. उनसे कहा यह क्या हरकत है. राजीव सादा कपड़ों में थे. बाइक सवारों ने उल्टा जवाब दिया. कहा तेरी बहन लगती है क्या. चुपचाप अपना रास्ता पकड़. दो मिनट में होश ठिकाने आ जाएंगे. राजीव को लगा कि उनके साथ अभद्रता हो सकती है. उन्होंने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया. तेजी से बेलनगंज चौकी पर पहुंचे. पुलिस को बताया. पुलिस ने घेराबंदी कर ली. बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया. बुलट सवार युवक उस समय नहीं मिले.
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार छमछम गली, गुदड़ी मंसूर खां निवासी यूसुफ अली व नाला हींग की मंडी निवासी फिरोज को पकड़ा गया.
आगरा न्यूज़ डेस्क