
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रामसर साइट कीठम सेंचुरी का दायरा बढ़ाने की कवायद अब शुरू हो गई है. जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने तीन विभागों की टीम गठित कर दी है. से इसका कार्य शुरू हो जाएगा. तीन चरणों में काम होगा. वन विभाग ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कीठम स्थित सूर सरोवर पक्षी विहार का दायरा बढ़ाकर 403 हेक्टेयर से 799 हेक्टेयर कर दिया था. पर्यावरणविद डॉ. शरद गुप्ता की याचिका पर यह निर्देश जारी हुए थे. एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर कार्य नहीं हुआ. उन्होंने आदेशों की अवहेलना करने के मामले में एनजीटी में याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. एनजीटी ने तीन सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट दाखिल करते हुए एक दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश दिए. इस क्रम में जिलाधिकारी ने सेंचुरी के सीमांकन को लेकर अब वन, राजस्व और यूपी पॉल्यूशन की टीम गठित कर दी है. चंबल वाइल्ड लाइफ की डीएफओ आरुषि मिश्रा ने बताया कि से सेंचुरी में सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. टीम तीन चरण में कार्य करेंगी. पहले चरण में सेंचुरी के 403 हेक्टेयर, दूसरे चरण में 15 हेक्टेयर और तीसरे चरण में 380 हेक्टेयर जमीन को जोड़ा जाएगा. उसके बाद सेंचुरी का 799 हेक्टेयर में सीमांकन होगा. पूरे कार्य के लिए सेंचुरी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब धरातल पर कार्य शुरू होना बाकी है.
याचिकाकर्ता को नहीं है जानकारी
पर्यावरणविद डॉ. शरद गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने प्रशासन और न्यायालय में ये पत्र भी दिया है कि सेंचुरी का जिस समय सीमांकन कार्य शुरू किया जाए. उस समय उन्हें भी मौके पर जरूर बुलाया जाए. लेकिन, उनके पास इस संबंध में अभी कोई सूचना नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेंचुरी का दायरा 799 हेक्टेयर किया जाए. उसके आधार से ईको सेंसटिव जोन निर्धारित की जाए.
आगरा न्यूज़ डेस्क