Samachar Nama
×

Agra  विद्यालय में बच्चों के सामने ही तू-तू मैं-मैं के बाद शिक्षिकाओं में मारपीट

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अछनेरा के सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में  हेडमास्टर और सहायक अध्यापिका आपस में भिड़ गईं. नों में गालीगलौज के बाद मारपीट हो गई. नों स्कूली बच्चों के सामने परिवार से लेकर चरित्र पर अपशब्द बोलती रहीं. ये पूरा मंजर स्कूल के छात्र-छात्राएं ने देखा. इससे बच्चे सहम गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स बेसिक शिक्षा विभाग और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ट्रोल कर रहे हैं.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय सींगना में हेड मास्टर के पद पर शशि तैनात हैं. गुंजा और मालती सहायक अध्यापिका हैं. आरोप है कि  स्कूल में समय को लेकर हेडमास्टर और सहायक अध्यापिका मालती में कहासुनी हो गई. बातों ही बातों में स्कूली बच्चों के सामने नों में मारपीट शुरू हो गई. दूसरी सहायक अध्यापिका ने मोबाइल में पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इसमें हेडमास्टर का ड्राइवर भी कैद हुआ है, जो शिक्षिका से खींचतान करते हुए दिख रहा है. आवाज सुनकर आसपास की कक्षाओं में बैठे बच्चे भी बाहर आ गए. मामला यहीं नहीं थमा. नों शिक्षिकाएं फिर स्कूल के बरामदे में आ गईं. यहां -दूसरे को तेज-तेज आवाज में गालीगलौज शुरू कर दी. पिता से लेकर -दूसरे के चरित्र पर अपशब्द कहे. करीब 20 मिनट तक नों शिक्षिकाओं में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान वह ये भी भूल गई थीं कि इससे बच्चों पर क्या असर पड़ेगा. नों पक्षों ने घटना के संबंध में थाना सिकंदरा में तहरीर दी है.

सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग हुआ ट्रोल

हेडमास्टर और शिक्षिका के झगड़े का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो यूजर्स ने बेसिक शिक्षा विभाग और आगरा के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी पर सवाल खड़े किए हैं. यूजर्स का कहना है कि ये उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में बेसिक शिक्षा का हाल है. यहां बच्चों को शिक्षा का बेसिक और सदाचार का पाठ पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं ने स्कूल को अखाड़ा बना दिया है. बच्चों के सामने ही अपशब्दों का प्रयोग हो रहा है. ऐसी शिक्षिकाओं से बच्चों का भविष्य खतरे में है.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क

Share this story