
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बैनारा उद्योग के बाद मधुसूदन व्हीकल्स परिवार की रार पुलिस तक पहुंची है. कंपनी के निदेशक ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. परिवार के बीच छिड़ा विवाद पहली बार पुलिस तक नहीं पहुंचा है. सालों से रिश्तेदार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
मुकदमा विजय नगर कालोनी निवासी अनुराग अग्रवाल ने लिखाया है. इसमें मैसर्स शिवम ट्रेडर्स एंड हॉयर परचेज, दीपेंद्र शंकर अग्रवाल उनके पिता रवि शंकर अग्रवाल और भाई हिमांशु अग्रवाल को नामजद किया है. अनुराग ने इस संबंध में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें लिखा कि वह मैसर्स मधुसूदन मोटर्स व्हीकल्स के निदेशक हैं. कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा उन्हें धोखाधड़ी का मुकदमा लिखाने के लिए अधिकृत किया गया है. आरोप है कि कंपनी के अभिलेखों की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कंपनी के पूर्व निदेशक दीपेंद्र शंकर अग्रवाल ने साजिश में अपने पिता और भाई को शामिल किया. मधुसूदन व्हीकल्स को हानि पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रचा. अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिए मै.मधुसूदन मोटर्स के खातों से करोड़ों रुपये मै. शिवम ट्रेडर्स हायर परचेज के खातों में ट्रांसफर कर लिए. इस तरह रकम ट्रांसफर करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव की आवश्कता होती है. उसको रजिस्टार ऑफ कंपनीज की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाता है. जानकारी होने पर इस संबंध में पूछा तो अभद्रता व जान से मारने की धमकी दी. इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि परिवार में लंबे समय से रार चल रही है. कोर्ट के आदेश पर मुकदमा लिखा गया है.
आगरा न्यूज़ डेस्क