Samachar Nama
×

Agra  पुरानी डीजल गाड़ी के लिए गलत जारी हो रहीं एनओसी

लापरवाही

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आगरा में अब अन्य जिलों से लाए गये 10 साल पुराने डीजल वाहन के पंजीकरण नहीं होंगे. ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) के चलते पंजीयन नहीं हो सकता है. जो एनओसी जारी हो रही हैं, वो गलत जारी की जा रही हैं. दर्जनों लोग आगरा में पंजीयन कराए जाने के लिए एनओसी लेकर घूम रहे हैं.

उमेश कटियार आरआई ने बताया कि जिले में टीटीजेड के चलते पेट्रोल से संचालित 15 साल पुराने वाहन पंजीकृत नहीं हो सकते हैं.

वहीं डीजल से संचालित 10 साल पुराने वाहनों को भी दर्ज नहीं किया जा रहा है. नियम होने के बाद भी अन्य जिलों से पंजीयन कराने के लिए एनओसी जारी की जा रही हैं. एनओसी जारी होने के बाद वाहन स्वामी परेशान हो रहे हैं. आगरा तो कभी फिरोजाबाद तो कभी मैनपुरी के चक्कर काट रहे हैं. नवंबर माह में फिरोजाबाद से आगरा के लिए एनओसी लेकर तमाम वाहन स्वामी आए थे. वाहन स्वामी लगातार पंजीयन को लेकर आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

10 साल पुराने डीजल संचालित वाहन पंजीकृत नहीं हो सकते हैं. टीटीजेड के कारण ऐसे वाहनों के पंजीयन पर रोक लगी है. ऐसे वाहनों से अन्य जिलों से जो एनओसी जारी हो रहीं हैं. वो गलत हैं.

एनसी शर्मा, एआरटीओ प्रशासन

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क

Share this story