Samachar Nama
×

Agra  युवती ने कंप्यूटर सेंटर संचालक को जड़े चांटे

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रकाबगंज क्षेत्र स्थित एक कंप्यूटर सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में संचालक कैमरे के सामने पहले माफी मांग रहा है. यह बोल रहा है उसने गाली दी थी. यह सुनते ही पास खड़ी युवती उसके चांटे जड़ना शुरू कर देती है. इस मामले में पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है. पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस की जांच में मामला कुछ और ही निकल रहा है.

32 सेकेंड के वीडियो में युवती और कंप्यूटर सेंटर संचालक नजर आ रहे हैं. युवती कई चांटे मारती है. चांटे मारने से पहले युवक से कुछ सवाल किए जा रहे हैं. उसके बाद युवती उसे पीटना शुरू करती है. मारपीट करने वाली युवती ने मौके पर लोगों को बताया था कि यह उसे मैसेज कर रहा था. कई लड़कियों को इसी तरह मैसेज करता है. युवती के साथ तीन-चार युवक आए थे. युवती रकाबगंज क्षेत्र की निवासी है.

इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राना ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली. पुलिस ने अपने स्तर से जांच की. पता चला कि पूर्व में युवती ने किसी के खिलाफ कोई मुकदमा लिखाया था. उस समय कंप्यूटर सेंटर संचालक युवती के साथ था. युवती तो पुलिस के सामने नहीं आई. कंप्यूटर सेंटर संचालक ने बताया कि उसने युवती को कुछ रुपये दिए थे. वापस मांगे तो विवाद हुआ. उसे पीटा गया. उसने पुलिस को कई और बातें बताईं. पुलिस का कहना है कि युवती से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

खंदौली में दो पक्ष भिड़े, चार घायल

कस्बा में शिवानी कॉम्प्लेक्स के पीछे रहने वाले शब्बीर व भूरा का बम्बा के पास रामनगर में पशुओं का बाड़ा है. सुबह दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. भूरा पक्ष ने शब्बीर व उसके बेटे बादशाह पर लाठी-डंडों व फावड़े से हमला बोल दिया. परिजन शब्बीर और बादशाह को लेकर थाने पहुंचे. कुछ ही देर में दूसरे पक्ष के भूरा बेटे कालू के साथ घायल अवस्था में थाने पहुंचा. पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है. एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज किया है.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क

Share this story