Samachar Nama
×

Agra  चाचा और भतीजे की लड़ाई में पुलिस ने खाई मलाई

Gorakhpur एफआइआर दर्ज होते ही थानेदार सहित छह पुलिस कर्मी फरार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   चाचा-भतीजे में लड़ाई हुई थी. चाचा ने भतीजे के खिलाफ तहरीर दे दी. पुलिस ने भतीजे को भयभीत किया. चाचा-भतीजे में समझौता हो गया. इसके बावजूद पुलिस ने भतीजे की जेब काट ली. आरोप है कि युवक से 20 हजार रुपये वसूले गए. 16 हजार रुपये नकद और चार हजार रुपये ऑन लाइन लिए गए. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर चार मिनट 22 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक बोल रहा है कि उसका नाम शिवम चौहान है. वह गांव गढ़ी रामबख्श, आंवलखेड़ा (बरहन) का रहने वाला है. आठ जुलाई 2024 को चाचा के साथ मारपीट की घटना हुई थी. चाचा ने उसका नाम चौकी में दर्ज कराया था. वह उस समय पर भगवान टॉकीज पर था. घटनाक्रम में मौजूद नहीं था. शाम को उसके नाम दरोगा सागर कालखंडे का फोन आया. बोला कि शिवम कहां हो आप.वह चौकी में पहुंचा. जानकारी करने पर पता चला कि उसके खिलाफ चाचा ने शिकायत की है. उसने पुलिस को बताया कि वह तो मौजूद नहीं था. पुलिस ने कहा कि भले ही उपस्थित नहीं था फिर भी कार्रवाई की जाएगी. फैसला कर लो नहीं तो जेल जाना होगा. भविष्य खराब हो जाएगा. चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनेगा. 11 जुलाई को रात आठ बजे वह चाचा को चौकी पर लेकर गया. उनसे फैसला हो गया था. दोनों पक्षों ने लिखित में राजीनामा दिया. पुलिस ने 20 हजार रुपये मांगे. उसने पुलिस से कहा कि वह गरीब है. उसने कर्ज लेकर 16 हजार रुपये नकद व चार हजार रुपये ऑन लाइन दिए. फोन पे पर रुपये देने का उसके पास स्क्रीन शॉट है. रुपये अंडर ट्रेनी दरोगा सागर कालखंडे ने लिए थे. उसने तीन प्रतिशत ब्याज पर कर्जा लेकर पुलिस को रिश्वत दी थी. उसके रुपये वापस कराए जाएं. एसओ बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक के वीडियो की जानकारी मिली है. जांच कराई जा रही है. उसके चाचा ने एनसीआर दर्ज कराई थी.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags