
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ताजमहल पर एक वृद्ध की हार्ट अटैक पड़ने से तबीयत बिगड़ गई. उनके पुत्र ने तत्काल मुंह से मुंह लगाकर सांसें (सीपीआर) देकर जान बचा ली. बिना समय गंवाए वह मिलेट्री हास्पिटल में भर्ती कराने के लिए ले गए.
दोपहर लगभग 1235 बजे वीडियो प्लेटफार्म पर दिल्ली निवासी 70 वर्षीय रामराज उर्फ राजू को हार्ट अटैक पड़ गया. वह वहीं पर गिर पड़े. इंडियन नेवी में तैनात उनके बेटे ने तत्काल उनको जमीन पर लिटाया. मेडिकल हेल्प कि मांगी. तब तक उन्होंने पिता को मुंह से मुंह लगाकर सांसें (सीपीआर) देना शुरू कर दिया. बेटा सीपीआर देता रहा और अन्य परिजन उनके पैरों को रगड़ते रहे. तीन मिनट तक सीपीआर मिलने के बाद पिता ने आंखें खोल दीं. उसके बाद परिजनों ने उन्हें दवाएं दीं बाद में वीडियो प्लेटफार्म पर तैनात क्यूआरटी टीम और सीआईएसएफ के अन्य जवानों ने उन्हें उठाकर व्हील चेयर पर बिठाया. बेटे ने पिता को मिलेट्री हास्पिटल में भर्ती कराने के लिए कहा. इस पर पर्यटक को एंबुलेंस से इलाज के लिए मिलेट्री अस्पताल भेजा गया.
एक पर्यटक को हार्ट अटैक पड़ा था. उन्हें सात मिनट में ही एंबुलेंस से मिलेट्री हास्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की गई.
प्रिंस वाजपेयी, वरिष्ठ संरक्षण सहायक ताजमहल
फतेहपुरसीकरी में फ्रेंच महिला पर्यटक की मौत के बाद अब सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. ताजमहल में पर्यटक को हार्ट अटैक की सूचना मिलने के सात मिनट के अंदर ही एंबुलेंस पर लिटाकर मिलेट्री हास्पिटल भिजवाया गया.
आगरा न्यूज़ डेस्क