Agra मैरिज होम में सिपाही ने किया बलात्कार, हाल ही में हुई है युवती की सगाई, आरोप है कि विरोध करने पर सिपाही ने जूतों से युवती को पीटा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही रहने वाले पीएसी के सिपाही पर मैरिज होम में ले जाकर दुराचार का आरोप लगाया है. जूतों से पिटाई की भी बात कही है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
थाना मलपुरा क्षेत्र के एक गांव की युवती मोबाइल की दुकान पर काम करती है. वह शाम आठ बजे के बाद घर लौट रही थी. दुकान से करीब 0 मीटर निकली थी कि उसी के गांव का योगेश कुमार बाइक से वहां पहुंचा. वह पीएसी में सिपाही है. इस समय उसकी तैनाती कानपुर में है. युवती की सगाई हाल ही में हुई है. सिपाही ने युवती से कहा कि उसकी सगाई के लिए जो मैरिज होम किया था, उसका बिल भुगतान करने चलते हैं. युवती उसके साथ चल दी. युवती के अनुसार सिपाही उसे मैरिज होम में ले गया. मैरिज होम के कार्यालय में उस समय तीन युवक थे. एक युवक दोनों को कमरे में ले गया. इसके बाद बाहर आ गया. आरोप है कि सिपाही ने वहां युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़िता ने विरोध किया तो जूतों से उसकी पिटाई की. दुराचार किया. उसकी वीडियो भी बनाई. इसके कुछ देर बाद सिपाही उसे बाइक से ही घर छोड़ आया. सुबह पीड़िता मंगेतर के साथ थाने पहुंची. मामले में महिला दरोगा को अपने बयान दर्ज कराए है. थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर चंद्र ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बरहन थाने के दरोगा पर दर्ज हुआ था मुकदमा
खाकी वर्दी पर दुराचार के मुकदमे नये नहीं हैं. जिले में लगातार इस प्रकार के मामले प्रकाश में आते रहे हैं. कुछ महीने पहले ही बरहन थाने के एक दरोगा पर घर में घुसकर युवती से दुराचार का मामला सामने आया था. तब युवती के आक्रोशित परिजनों ने आरोपी दरोगा को एक घंटे तक पेड़ से बांधकर पिटाई की थी. इस मामले में दरोगा को बचाने के काफी प्रयास हुए थे लेकिन पुख्ता सुबूत होने के कारण आरोपी दरोगा के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल हो गयी.
फरार है आरोपी सिपाही, पुलिस दे रही दबिश
युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस तेजी से हरकत में आई. आरोपी सिपाही और युवती एक ही गांव के हैं. पीएसी के सिपाही की फिलहाल कानपुर में तैनाती बतायी गयी है. पुलिस ने सिपाही की तलाश में तेजी से दबिश दीं. लेकिन वह पहले ही फरार हो गया. पुलिस अब उसको तलाश कर रही है. इधर पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
आगरा न्यूज़ डेस्क