
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अदालत ने लाखों की धोखाधड़ी के मामले में आरोपित दंपति व तीन अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थाना सिकंदरा को दिए हैं. अधिवक्ता राजेश गुप्ता ने मामले में तर्क दिए.
वादी सुनील अग्रवाल निवासी मूल पंजा मदरसा, पथवारी हाल निवासी आरएन बागला टावर, सेक्टर 13 आवास विकास, सिकंदरा ने प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया था. आरोप लगाया कि विवेक रमन व उसकी पत्नी स्वपन्ना रमन आदि ने अपने आरएन बागला टावर बोदला स्थित फ्लैट का वादी से 28 लाख रुपये का सौदा 13 सितंबर 2012 को किया था. अपने फार्म हाउस का भी सौदा 48 लाख 44 हजार रुपये में किया. बाद में ज्ञात हुआ कि उक्त सम्पत्तियों पर बैंक लोन चल रहा है. किश्त न चुकाने पर बैंक ने संपत्ति की नीलामी कर दी. दंपति ने 83 लाख 44 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. अदालत ने थानाध्यक्ष सिकंदरा को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं. आरोपी दम्पत्ति पर अन्य भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज व फरार होने के चलते पुलिस ने उनके विरुद्ध 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
कॉलेज निर्माण में देरी पर भड़के विधायक धर्मेश
छावनी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय के निर्माण में हो रही देरी को लेकर विधायक जीएस धर्मेश ने निर्माण निगम के अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने देरी पर नाराजगी व्यक्त की. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालेज की घोषणा की थी. सरकार से धनराशि भी जारी हो चुकी है. भूमि पूजन भी कर चुके हैं लेकिन अभी कालेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. टेंडर तक नहीं किया जा रहा है.
आगरा न्यूज़ डेस्क