Samachar Nama
×

Agra  थाना प्रभारी समेत तीन लोगों पर मुकदमे के दिए गए आदेश
 

Agra  थाना प्रभारी समेत तीन लोगों पर मुकदमे के दिए गए आदेश


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  अदालत ने थाना कमला नगर के एक मामले में कमला नगर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक समेत तीन पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश किए हैं। वादिया मीतू अग्रवाल पत्नी रोबिन ओबरॉय निवासी 25 शिवपुरी, बल्केश्वर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 13 मार्च 2022 को वादिया के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक तहरीर थाना कमला नगर में दी। जिस पर पुलिस अभियुक्त को पकड़ कर ले गई। वादिया को बाद में पता चला कि पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को थाने से छोड़ दिया है।

पुलिस ने वादिया की तहरीर लेने से भी मना कर दिया। तब वादिया ने एसएसपी आगरा, एडीजी जोन आगरा, डीजीपी लखनऊ को ईमेल से शिकायत भेजी। लेकिन फिर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। वादिया ने दिनांक 16 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की। मगर, प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय आरोपी अजय कुमार को बचाने के लिए एसआई सुनील कुमार व आरोपी अजय कुमार से सांठगाठ कर जांच के नाम पर एक झूठी जांच रिपोर्ट बनाकर आईजीआरएस पोर्टल पर पोस्ट कर दी। सीजेएम प्रदीप कुमार सिंह ने मामले में थाना कमला नगर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल, एसआई सुनील कुमार और अजय कुमार निवासी नई आबादी, दयालबाग के विरुद्ध घर में घुसकर जानलेवा हमला करने तथा जालसाजी व कूट रचना के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश किए।


आगरा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story