Samachar Nama
×

Agra  इनकार पर भी दिया एप से लोन, तगादा जारी
 

Agra  इनकार पर भी दिया एप से लोन, तगादा जारी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  तत्काल लोन एप मोबाइल पर डाउनलोड करना ताजगंज के युवक को महंगा पड़ गया है. उसने लोन का प्रस्ताव रद कर दिया फिर भी उसके खाते में रकम ट्रांसफर कर दी. सात दिन में सात हजार के एवज में 12 हजार से अधिक वसूल लिए. तगादा फिर भी जारी है. आरोप है कि दोगुनी रकम मांगी जा रही है. पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

ताजगंज क्षेत्र निवासी प्राइवेट कर्मचारी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट कर रहे थे. तभी स्क्रीन पर एक लोन एप का विज्ञापन आया. उन्होंने उसे डाउनलोड कर लिया. एप ने लोन की प्रक्रिया शुरू कर दी. यह जानकारी होने पर उन्होंने लोन प्रस्ताव को रद कर दिया. इसके बावजूद लोन स्वीकृत कर उनके खाते में सात हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. अगले दिन ही मैसेज आया कि सात दिन में 12812 रुपये लौटने हैं. यह देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने लोन की रकम तत्काल वापस करने के लिए संदेश भेजा. उनसे कहा गया कि सेटलमेंट के लिए 5812 रुपये जमा करा दें. बाकी रकम सात दिन में लौटा दें.
रिश्तेदारों को फोन कर कर देंगे बदनाम 

एप वालों के पास उनकी मोबाइल नंबर की लिस्ट भी न जाने कैसे पहुंच गई है. उनसे कहा जा रहा है कि 12812 रुपये जमा कराने पर अतिरिक्त रकम कैश बैक में वापस आ जाएगी. उन्होंने यह रकम भी जमा कर दी. एप ने उनके खाते में दस हजार रुपये भेज दिए. उन्हें लगा कि यह रकम कैश बैक के रूप में मिली है. एप वालों ने उन्हें बताया कि यह नया लोन है. पुराना लोन खत्म होने पर उन्हें नया लोन स्वीकृत कर दिया गया है. लोन एप वाले अब उनसे 17,802 रुपये दोबारा सात दिन में मांग रहे हैं. रकम सात दिन में नहीं लौटाने पर रिश्तेदारों के साथ गाली-गलौज करने व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.


आगरा न्यूज़ डेस्क

Share this story