
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क 100-100 के ऐसे नकली नोट बाजार में चल रहे हैं जिसे स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं पहचान पाए. नकली नोट रिजर्व बैंक करेंसी चेस्ट पहुंचे तो पकड़ में आए. रिजर्व बैंक दावा अनुभाग कानुपर की ओर से रकाबगंज थाने में नकली नोट के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है. करेंसी चेस्ट में 100-100 के छह नकली नोट पहुंचे थे. मुकदमे में एसबीआई करेंसी चेस्ट के अधिकारी व कर्मचारियों को आरोपित बनाया है.
बैंकों में नोट गिनने के लिए मशीनें लगी हैं. नकली नोट अलग कर देती है. ऐसे नोट को कर्मचारी खुद चेक करते हैं. नकली नोट को तत्काल क्रास कर देते हैं. उसे जब्त कर लेते हैं. बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को 2000 और 500 का नोट नकली होने का ज्यादा शक रहता है, इसलिए उन्हें लेते समय विशेष सावधानी बरती जाती है. शातिरों ने 100 रुपये के नकली नोट भी बाजार में उतार दिए हैं. जो चलन में हैं. आसानी से पकड़ में नहीं आते. ऐसे ही 100-100 के छह नोट आरबीआई के करेंसी चेस्ट तक पहुंचे थे. वहां जांच के दौरान पकड़ में आ गए.
कहां से आए ये नोट, पता लगाना मुश्किल
प्रबंधक दावा अनुभाव निर्गम विभाग, कानपुर ने रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें लिखाया है कि विभिन्न करेंसी चेस्ट से बड़ी संख्या में नकली नोट आ रहे हैं. इसी क्रम में आगरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट से अप्रैल में 100-100 के छह नोट नकली भेजे गए. जांच में वे पकड़ में आए. मुकदमे के बाद रकाबगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता लगाना मुश्किल है कि नोट कहां से आए थे. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि नकली नोट आखिर कहां से आ रहे हैं. किधर खपाए जा रहे हैं. एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जाएगी.
आगरा न्यूज़ डेस्क