Samachar Nama
×

Tata Motors में डीमर्जर से आयेगें ये 5 बड़े बदलाव, ₹50000 करोड़ के निवेश वालों छोटे निवेशकों की लगेगी लॉटरी

Tata Motors में डीमर्जर से आयेगें ये 5 बड़े बदलाव, ₹50000 करोड़ के निवेश वालों छोटे निवेशकों की लगेगी लॉटरी

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने सोमवार (4 मार्च) को कंपनी के बिजनेस के ऑपरेशन को दो अलग-अलग एंटिटीज में बांटने यानी डीमर्जर की मंजूरी दे दी है. कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल्स और पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस को अलग करना चाहती है.डीमर्जर 2022 की शुरुआत में किए गए PV और EV बिजनेस के सब्सिडियराइजेशन का एक लॉजिकल प्रोग्रेशन है. दोनों बिजनेस को मजबूत बनाने और हाईयर ग्रोथ हासिल करने के लिए डीमर्जर किया जा रहा है.डीमर्जर के बाद एक एंटिटी में कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और उससे जुड़े निवेश होंगे. जबकि दूसरी एंटिटी में PV, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जैगुआर-लैंड रोवर और रिलेटेड इन्वेस्टमेंट समेत पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस होंगे.

छोटे निवेशकों का फेवरेट शेयर है टाटा मोटर्स-  शेयर होल्डिंग पैटर्न देखे तो पता चलता है कि छोटे निवेशकों का फेवरेट शेयर है. रिटेल निवेशकों के पास करीब 42000 करोड़ रुपये के शेयर है. वहीं, टाटा मोटर्स डीवीआर में 8000 करोड़ रुपये के शेयर है. जैसे कि पहले कंपनी बता चुती है टाटा मोटर्स डीवीआर डीलिस्ट होने वाली है. 10 Tata Motors DVR शेयर पर Tata Motors के 7 शेयर मिलेंगे. इसका मतलब साफ है कि टाटा मोटर्स अब DVR को 'टाटा' कर रही है. DVR शेयर साधारण शेयरों में बदले जाएंगे.

डीमर्जर से होंगे 5 फायदे- डीमर्जर को लेकर एक्सपर्ट्स ने कई बातों की जानकारी दी है. (1) कंपनी डेट फ्री हो जाएगी यानि कर्जमुक्त हो जाएगी. एक्सपर्ट्स ने बताया कि कंपनी ने कर्ज जेएलआर को खरीदने के लिए लिया था. वहीं, अब इस फैसले कंपनी कर्ज मुक्त की ओर बढ़ रही है. (2)शेयर खरीदने वालों के लिए वैल्युएशन बेहतर हो जाएंगी. (3) इस फैसले का फायदा कंपनी बैलेंसशीट पर भी दिखेगा. ये और बेहतर होगी.(4)टाटा मोटर्स डीवीआर के बाद मर्जर होगा. 10 Tata Motors DVR शेयर पर Tata Motors के 7 शेयर मिलेंगे. इसका मतलब साफ है कि टाटा मोटर्स अब DVR को 'टाटा' कर रही है. DVR शेयर साधारण शेयरों में बदले जाएंगे. (5) नाम चेंज हो सकता है. हालांकि, इस पर कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है.

Share this story

Tags