Samachar Nama
×

1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है नया नियम, अगर आपका भी है अकाउंट तो फटाफट करें चेक

1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है नया नियम, अगर आपका भी है अकाउंट तो फटाफट करें चेक

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System, NPS) की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल 2024 से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस शुरू करने का एलान किया है. इससे सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) तक एक्सेसिबिलिटी और भी सुरक्षित हो जाएगी. इस सिक्योरिटी अपग्रेड का उद्देश्य एनपीएस इकोसिस्टम के अंदर सब्सक्राइबर्स और स्टेकहोल्डर्स के हितों की रक्षा करना है.

कैसा होगा नया लॉगिन मैकेनिज्म
नए मैकेनिज्म के तहत यूजर्स को आधार-बेस्ड लॉग इन ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा, जिसे मौजूदा यूजर आईडी और पासवर्ड-बेस्ड लॉगिन प्रक्रिया के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा. PFRDA ने बताया कि यह नया लॉग इन प्रोसेस एक ऑनगोइंग डेवलपमेंट है और एनपीएस फ्रेमवर्क के अंदर अनऑथोराइज एक्सेस और संभावित सुरक्षा खतरों से संबंधित चिंताओं को दूर करने का एक प्रयास है.

ट्रांजीशन प्रोसेस
इस नए लॉग इन प्रोसेस के लिए केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसियां (CRAs) सरकारी नोडल ऑफिसेस को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOP) और प्रोसेस फ्लो प्रदान करेंगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए नोडल ऑफिसर्स के साथ बैठकें आयोजित की जाएगी.

मौजूदा NPS CRA सिस्टम में बदलाव क्यों?
PFRDA सर्कुलर के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों के अधीन नोडल ऑफिसेस अपने एसोसिएटेड ऑटोनोमस बॉडीज के साथ फिलहाल एनपीएस लेनदेन के लिए पासवर्ड-बेस्ड लॉग इन का इस्तेमाल करते हैं. यह अपग्रेड ओवरऑल ऑथेंटिकेशन और लॉगिन फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए एक एक्टिव स्टेप है. 

सीक्रेट सवाल का देना होगा जवाब
इस बीच गलत पासवर्ड डालने के बाद एनपीएस अकाउंट के लिए रिकवरी की सुविधा भी दी जाएगी. अगर कोई यूजर लगातार पांच बार गलत पासवर्ड डालता है, तो उसका अकाउंट लॉक कर दिया जाएगा. एक्सेस रिकवर करने के लिए यूजर्स के पास गुप्त सवाल (Secret Question) का जवाब देकर या आई-पिन के लिए रिक्वेस्ट सबमिट करके अपना पासवर्ड रीसेट करने का विकल्प मिलेगा.

Share this story

Tags