बैंक स्टेटमेंट पर मिलेगा 10 लाख रुपए तक का ओवरड्राफ्ट,HDFC बैंक ने दुकानदारों के लिए शुरू की नई स्कीम
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर्स एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सरकार की ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी शाखा सीएससी एसपीवी (CSC SPV) के साथ साझेदारी में छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए एक ओवरड्राफ्ट सुविधा शुरू की. एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट्स के आधार पर मिनिमम 50,000 रुपए और मैक्सिमम 10 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट को मंजूरी देगा. एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा, नई योजना छोटे व्यापारियों की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर बनाई गई है. 6 साल से कम समय से चल रही दुकानों को बैंक स्टेटमेंट के आधार पर 7.5 लाख रुपए ओवरड्राफ्ट दिया जाएगा.
वहीं, 6 साल से ज्यादा समय चल रही प्रतिष्ठानों को 10 लाख रुपए तक ओवरड्राफ्ट मिलेगा. यह योजना 600 से अधिक ब्रांचेज और वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ-साथ ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (VLE) के लिए है. 5 लाख रुपए और उससे अधिक की लोन राशि पर 0.40 फीसदी से 0.80 फीसदी का कमीशन मिलता है.इस स्कीम के तहत केवल दुकान या बिजनेस के प्रॉपराइट ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा उठा सकते हैं. स्कीम का फायदा लेने के लिए कम से कम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है.
दुकानदार जिस बैंक की स्टेटमेंट उपलब्ध कराएगा, वह उसका कम से कम 15 महीने से ग्राहक होना चाहिए.इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत एचडीएफसी बैंक ने 31 दिसंबर, 2020 तक लगभग 23,000 करोड़ रुपए का डिसबर्स किया था. एचडीएफसी बैंक ईसीएलजीएस योजना के तहत लोन के एक्सटेंशन के मामले में टॉप बैंकों में शुमार है.HDFC Bank का जून तिमाही का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़ कर 7,922 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जबकि मार्च तिमाही में इसे 8,434 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.

