आखिरी दिन खरीदने की मची लूट, 2.2 गुना ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानें कितना रहा GMP

एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ साइज 29.75 करोड़ रुपए है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.46 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित है। आपको बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन सकारात्मक दिख रहा है।
एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स का मूल्य बैंड क्या है? एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ 14 मई को खुला था। कंपनी आज यानि 16 मई को बंद हो रही है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 96 रुपये से 101 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ लॉट 1200 शेयरों का बना है। जिसके चलते निवेशकों को कम से कम 1,21,200 रुपये का दांव लगाना होगा।
कंपनी के आईपीओ को भारी भरकम आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह एसएमई आईपीओ पहले दिन ही पूरी तरह बुक हो गया था। दूसरे दिन आईपीओ को 2.37 गुना अधिक अभिदान मिला। खुदरा श्रेणी में आईपीओ को 4 गुना से अधिक अभिदान मिला है। वहीं, क्यूआईबी श्रेणी में 75 फीसदी और एनआईआई श्रेणी में 92 फीसदी आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आईपीओ 13 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2.13 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 101 रुपये प्रति शेयर पर शेयर जारी किए हैं।
ग्रे मार्केट की स्थिति क्या है? इन्वेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 5 रुपये के जीएमपी पर कारोबार कर रहा था। कंपनी के जीपीएम में गिरावट आई है। 14 मई को आईपीओ 16 रुपए प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। यानी तब से अब तक कंपनी के जीएमपी में 11 रुपए की कमी आ चुकी है। आपको बता दें, 13 मई को एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ का जीएमपी 18 रुपये पर था।
2 दिन में IPO 2 गुना सब्सक्राइब, GMP बेहतर, आज दांव लगाने का आखिरी मौका Share Market Live Updates 16 May: शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी या फीकी पड़ेगी? सर्वे, शहरों में पुरुष और महिला बेरोजगारी दर ज्यादा, आम आदमी की जेब पर टैक्स का बोझ बढ़ा, बैंक सेवाओं से लेकर दूध-दही की रेंज में एयरटेल के बिकने वाले हैं 47 करोड़ से ज्यादा शेयर, 16 मई को डील पर मुहर लगेगी, रामदेव की कंपनी हर शेयर पर बांटेगी डिविडेंड, मुनाफे में हुआ बड़ा इजाफा, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का भाषण, डिफेंस शेयरों में रॉकेट की तरह उछाल आने लगा है।