Samachar Nama
×

निवेशक और ट्रेडर्स इन धांसू स्टॉक्स में आज इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई,फटाफट करें सेटअप 

निवेशक और ट्रेडर्स इन धांसू स्टॉक्स में आज इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई,फटाफट करें सेटअप 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,निफ्टी पिछले तीन सेशन से दायरे में कामकाज करते नजर आ रहा है. पिछले शुक्रवार के कारोबार के बाद से अब तक निफ्टी 22,500 के ऊपर जाने की कोशिश करते नहीं दिखा है. मंगलवार को भी बाजार में 150 अंकों के दायरे में ही कामकाज देखने को मिला. कल निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में Bajaj Finance और Bajaj Finserv के स्टॉक्स शामिल रहे. Reliance Industries ने भी दबाव बनाने का काम किया.एशिया के भी लगभग सभी बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कल के रिकॉर्ड हाई से ताइवान इंडेक्स करीब आधा फीसदी लुढ़क चुका है. इसके अलावा जापान के निक्केई इंडेक्स में भी करीब एक चौथाई फीसदी की कमजोरी दिख रही है. जबकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी आधा फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज करते नजर आया. हैंग सैंग और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में भी कमजोरी नजर आ रही है.

बाजार के लिए अन्य संकेत

कच्चा तेल : चीन में आर्थिक ग्रोथ को लेकर नए एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब एक फीसदी फिसलकर 82 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब है. WTI क्रूड ऑयल भी पौने की फीसदी की गिरावट के साथ 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. OPEC+ देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती जारी रखने का फैसला किया है.

सोना का दाम : जून तक अमेरिकी में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद के बीच सोने में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ अब 2132 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है. कल ही यह 2,141.59 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. इसके पहले दिसंबर में यह 2135.40 डॉलर के ऊपरी स्तर पर था.

ट्रेजरी यील्ड : अमेरिका में हाल के आर्थिक आंकड़ों से महंगाई कम होने के संकेत मिले है. इसके बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखने को मिला. 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 8 बेसिस प्वॉइंट गिरकर 4.137% और 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5 बेसिस प्वॉइंट गिरकर 4.552 के स्तर पर फिसल चुका है.

FIIs-DIIs के आंकड़े

संस्थागत निवेशकों की ओर से कल घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली. FIIs ने कल कैश मार्केट में ₹574.28 करोड़ के शेयरक खरीदे हैं. वहीं, DIIs ने कल कैश मार्केट में ₹1834.61 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

MGL : सरकारी कंपनी ने CNG के दाम को ₹2.5 से घटाकर ₹73.50 प्रति kg कर दिया है. नई कीमतें 5 मार्च रात से लागू भी हो गई हैं. कंपनी ने कहा कि कीमतों में कटौती से ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में नैचुरल गैस की खपत बढ़ाने में मदद मिलेगी.

JM Financial : रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जे एम फाइनेंशियल ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी जे एम फाइनेंशिल प्रोडक्ट्स के खिलाफ एक्शन लिया है. रिजर्व बैंक ने कंपनी पर शेयर और डिबेंचर के खिलाफ लोन देने पर रोक लगा दी है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ये रोक तुरंत प्रभाव से लगाई गई है. अपने एक्शन के बाद रिजर्व बैंक ने जानकारी दी कि कामकाज मे कुछ गंभीर कमियां मिलने के बाद ये रोक लगाई गई है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि जांच के दौरान आईपीओ से जुड़ी फाइनेंसिंग और एनसीडी यानि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के सब्सक्रिप्शन को लेकर कुछ कमियां देखने को मिली है.

Samvardhana Motherson : सूत्रों का कहना है कि इस स्टॉक में आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. Sumitomo Wiring डील से हिस्सा बेच सकती है. Sumitomo Wiring 4.5% हिस्सा बेच सकता है. ब्लॉक डील के लिए बेस प्राइस 121-122 रुपये प्रति शेयर हो सकता है.

Bharat Forge : सब्सिडियरी Bharat Forge Global Holding में 179.90 करोड़ रुपये की पूंजी डाली.

Indiabulls Housing Finance : Moody's ने Indiabulls Housing Finance की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई.लॉन्ग टर्म रेटिंग B3 से बढ़ाकर B2 की.लोन रिस्क घटने की वजह से रेटिंग बढ़ाई.

Coal India : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड Gevra Mine को उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंजूरी मिली. उत्पादन क्षमता 52.5 MT/साल से बढ़ाकर 70 MT/साल करने को पर्यावरण मंजूरी मिली.

Havells India : कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि HAVELLS INDIA-किचन अप्लाइंसेस अपने पोर्टफोलियो में जोड़ेगी. कुकटॉप, होब, चिमनी और अन्य बिल्ट-इन किचन अप्लाइंसेस बेचेगी.

NHPC : सब्सिडियरी 1200 MW जालौन अल्ट्रा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क डेवलप करेगी. ₹797 करोड़ की लागत से एनर्जी पावर पार्क डेवलप करेगी. निवेश की मंजूरी के बाद 24 महीने में पावर पार्क डेवलप किया जाएगा. एनर्जी पावर पार्क हर साल 2400 MUS बिजली जनरेट करेगी

Zomato : आज इस कंपनी में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. Antfin singapore इस डील के जरिए करीब 2% हिस्सा बेच सकता है. इस ब्लॉक डील का साइज ₹2800 करोड़ हो सकता है. ये ब्लॉक डील मंगलवार को शेयर के बंद भाव से 4% के डिस्काउंट ₹159.40 पर हो सकती है.

ONGC : एक्सचेंज पर जारी जानकारी के मुताबिक- इक्विटी के जरिए सब्सिडियरी ONGC Green में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी. इक्विटी के जरिए सब्सिडियरी ONGC Green में ₹99 करोड़ के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी.

Bhagiradh Chemicals and Industries : इस कंपनी ने शेयर विभाजन का एलान किया है. एक शेयर को 10 शेयरों में विभाजत किया जाएगा. कंपनी ने इतिहास में सबसे ज्यादा ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया. कंपनी दवा बनाने के कारोबार से जुड़ी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 15 दवाएं है.

G M Polyplast : कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि CFO रिचा घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Bank of India : बैंक ऑफ इंडिया ने प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए NARCL में ₹60.35 करोड़ का निवेश किया.

Share this story

Tags