Samachar Nama
×

F&O ट्रेड में बचना है नुकसान से तो जरूर ध्यान रखें ये लेवल्स,आज इन शेयर्स पर रखें नज़र 

F&O ट्रेड में बचना है नुकसान से तो जरूर ध्यान रखें ये लेवल्स,आज इन शेयर्स पर रखें नज़र 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, कल हफ्ते के दूसरे सेशन में निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सभी सेक्टर इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. लेकिन, सभी आउटपरफॉर्मर्स की बिकवाली के बीच भी हॉस्पिटल सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी दिखी. इसके पहले सोमवार को बाजार में गिरावट के बीच Reliance Industries से सपोर्ट मिला है. लेकिन, निफ्टी 1 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुका है. आज बाजार के लिए क्या ट्रेड सेटअप है, आगे जानते हैं.

ग्लोबल बाजारों से संकेत

फेड की ओर से पॉलिसी दरों पर फैसले से ठीक पहले अमेरिकी बाजार नए रिकॉर्ड पर पहुंचने में कामयाब रहा. मंगलवार को S&P 500 इंडेक्स 51 अंक चढ़कर 5,178 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक भी नए शिखर पर है. Nvidia की तेजी के बाद अमेरिका में AI थीम वाले ETFs में जबरदस्त इनफ्लो देखने को मिल रहा है. Nvidia ने AI चिप प्रोसेसर भी लॉन्च किया है. कल बड़ी टेक कंपनियों, एनर्जी, ऑयरन ओर और डिस्क्रेशनरी सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी दिखी.एशिया के बाजारों की बात करें तो आज जापान के बाजार बंद हैं. 

कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 5 महीने के ऊंचाई पर बरकरार है. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही अब ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 87 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कायम है. वहीं, WTI क्रूड ऑयल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बरकरार है. क्रूड में इस तेजी की बात करें तो यूक्रेन का रूसी रिफाइनरियों पर ड्रोन से हमले जारी हैं. ड्रोन हमले में 3 रूसी रिफाइनरियों को नुकसान पहुंचे हैं. इसके अलावा इराक और सऊदी अरब ने कहा है कि वो क्रूड का एक्सपोर्ट घटाएंगे. वहीं, अमेरिका, चीन और भारत से कच्चे तेल की मांग बरकरार है.

FIIs-DIIs के आंकड़े

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में संस्थागत निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली है. कल कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल ₹1,421.48 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में ₹7,449.48 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. FIIs ने मार्च में अब तक कुल ₹9,681.63 करोड़ की खरीदारी की है. जबकि, DIIs के लिए ये आंकड़ा फिलहाल ₹37,756.85 करोड़ है.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

Shakti Pumps : कंपनी ने ₹200 करोड़ के QIP लॉन्च किया है. इस QIP के लिए फ्लोर प्राइस ₹1,272 प्रति शेयर है.

Vodafone Idea : ATC टेलीकॉम कन्वर्टिबल डिबेंचर को इक्विटी शेयर में तब्दील करेगी. इसकी रकम ₹1,440 करोड़ है.

Deccan Gold Mines : कंपनी ने तंजानिया, अफ्रीका में पीएल ब्लॉक 11524 प्रोजेक्ट्स में उच्च ग्रेड सोने की खोज की है. अधिकतम 8.52 जी/टी गोल्ड ग्रेड तक की खोज की गई हैं.

Adani Enterprises : Adani Tradecom ने 49% Adani Green Tech में खरीदा है. ये हिस्सा Adani Trading Services से खरीदा है.

ITI : मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम के तहत ITI के 27 लाख शेयर स्पेशल नेशनल इन्वेस्टमेंट फंड को ट्रांसफर किए.

KIOCL : कंपनी ने मैंगलोर के पैलेट प्लांट में 4 वर्टिकल प्रेशर फिल्टर्स इंस्टॉल किए.

Aditya Birla Sun Life : OFS का नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भरा है. प्रोमोटर्स OFS में ग्रीन शू विकल्प का इस्तेमाल करेंगे. 86.47% हिस्सेदारी के साथ प्रमोटर्स के पास आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी में बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास बाकी हिस्सेदारी है. प्रमोटर ग्रुप में एबी कैपिटल के पास कंपनी में लगभग 49.99% हिस्सेदारी है, जबकि सन लाइफ एएमसी इन्वेस्टमेंट्स के पास कंपनी में 36.48% हिस्सेदारी है.

Aurobindo Pharma : कंपनी ने बताया कि नेजल स्प्रे NASONEX की जेनरिक को मंजूरी. US FDA से NASONEX की जेनरिक को मंजूरी.

Apollo Hospitals : अपोलो हॉस्पिटल्स ने मधू शशिधर को हॉस्पिटल डिविजन का प्रेसिडेंट और CEO नियुक्त किया.

GPT Healthcare : कंपनी ने अपने इतिहास का पहला डिविडेंड दिया है. कंपनी ने 10% डिविडेंड का एलान किया है. ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. 1 अप्रैल 2024 कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय की है. इस तारीख तक जिनके डीमैट खाते में शेयर होंगे ही उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा.

Share this story

Tags