Samachar Nama
×

Holi 2024 इस बार होली पर होगा भारतीय लोगों का इतना खर्चा,चीन से होगी सीधी टक्कर 

Holi 2024 इस बार होली पर होगा भारतीय लोगों का इतना खर्चा,चीन से होगी सीधी टक्कर 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, रंगों के त्यौहार होली का इंतेजार साल भर किया जाता हैं। लोग इस त्यौहार में काफी खरीदारी करते है। इसके लिए ऑनलाइन से लेकर मॉल और लोकल मार्केट तैयार हो चुके हैं। त्यौहार का मतलब ये है कि जमकर बिजनेस होना। ज्यादा बिजनेस मतलब ज्यादा मुनाफा। ऐसे में व्यापारियों के एक संगठन का मानना है कि इस होली पर 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार हो सकता है।

इस बार 50% ज्यादा हो सकता है कारोबार

खुदरा व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक, इस होली शानदार बिजनेस होने की संभावना है। इसके लिए बाजार में अच्छा माहौल बन चुका है। इस बार बाजार में हर साल के मुकाबले 50% ज्यादा बिक्री हो सकती है। साथ ही देश भर में 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार हो सकता है। वहीं दिल्ली में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस हो सकता है।

चीन प्रोडक्ट्स का बहिष्कार

इस होली में चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार रहा है। कारोबारियों के संगठन का मानना है कि इस साल व्यापारी और आम ग्राहक हर साल की तरह ही चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं। हर बार होली पर 10 हजार करोड़ रुपए का आयात होता है। लेकिन इस बार यह बिल्कुल नहीं के बराबर आयात हुआ है।

इस बार की  होली में इन प्रोडक्ट्स की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार होली के लिए सजे बाजारों में हर्बल रंग और गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, कॉस्ट्यूम सहित अन्य प्रोडक्ट्स की मांग हो रही है। साथ ही इसकी बिक्री भी तेज हो गई है। इसके अलावा मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट्स, फल और फूल, कपड़े, किराना सामग्री सहित कई सारे प्रोडक्ट्स की भी जबरदस्त मांग बाजार में दिखाई दे रही है।

पिचकारियों की आ रही डिमांड

इस बार कई तरह की पिचकारियों, गुब्बारे और दूसरे आइटम्स बाजार में आए है। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपए से लेकर 350 रुपए मिल सकती है। वहीं, टैंक वाली पिचकारी 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक मिलेगी। वहीं फैंसी पाइप की भी बाजार में भारी मांग है। इस बार गुलाल के स्प्रे की मांग तेज दिख रही है।

Share this story

Tags