केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 15 अगस्त तक देश में 3 लाख 63 हजार 578 महिलाओं को गैस कनेक्शन मिल चुका है। बाकी गैस के सिलेंडर ने क्या आग लगा रखी है ये तो आप सभी को पता ही है। दूसरे चरण की शुरुआत केंद्र ने 10 अगस्त 2021 को की थी। उज्ज्वला योजना के तहत पहले और दूसरे चरण में अब तक कुल 8 करोड़ 3 लाख 58 हजार से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को गैस का कनेक्शन मिल चुका है। केंद्र के द्वारा ये योजना साल 2016 में शुरू की गयी थी।

इस बार के फाइनेंशियल इयर 2021-22 में उज्ज्वला योजना के जरिए 1 करोड़ LPG कनेक्शन बांटने के लिए अलग से फंड जारी किया गया है। ये कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो पाए थे।

बता दे की सरकार की इस योजना में लाभार्थियों को LPG कनेक्शन के साथ साथ पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी मुफ्त में करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्हें गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा अब कनेक्शन के लिए जरूरी कागजी करवाई को भी पहले के मुकाबले कम कर दिया गया है।

उज्ज्वला योजना के आवेदन के लिए निम्न शर्तों का पूरा होना जरुरी है
आवेदक महिला होनी चाहिए
महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।

इसके अलावा महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड का होना भी अनिवार्य है
आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

