Samachar Nama
×

F&O और इंट्राडे निवेशकों के लिए बेस्ट स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक कर सकते हैं तगड़ी कमाई

F&O और इंट्राडे निवेशकों के लिए बेस्ट स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक कर सकते हैं तगड़ी कमाई

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,निफ्टी ने तेजी का चौका लगाया है. लेकिन इसमें एक खास तरह का पैटर्न देखने को मिल रहा है. निफ्टी हर रोज इंट्राडे हाई बनाता है, और फिर ऊपर से 70 - 80 अंक गिरकर बंद होता है. इंडेक्स में फिलहाल 22,400 - 22,500 के बीच मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है. आज अप्रैल सीरीज की एक्सपायरी है, जो कि निफ्टी के लिए वोलेटाइल इंडेक्स रहा है. इस सीरीज में निफ्टी नए नया शिखर बनाया और फिर यहां से करीब 1000 अंक तक टूटा. अब इस गिरावट की रिकवरी भी कर रहा है. अप्रैल सरीजी में निफ्टी फिलहाल 80 अंक ऊपर है.

अप्रैल सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार निफ्टी के दो स्टॉक्स का बड़ा असर देखने को मिल सकता है. HUL देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी है. मार्च तिमाही के नतीजों में कोई भी बड़ा सरप्राइज नहीं देखने को मिला है. दूसरी ओर, Kotak Mahindra Bank अब RBI के कड़े एक्शन के बाद फोकस में रहेगा. इसके अलावा बाजार आज Axis Bank और LTIMindtree के नतीजों पर भी प्रतिक्रिया देगा. ब्रॉडर मार्केट से Dalmia Bharat और Indian Hotels पर भी फोकस होगा. आज Nestle India, Tech Mahindra, L&T Technology Services, IndusInd Bank, ACC और Bajaj Finance जैसी कंपनियों के नतीजों पर नजर होगी.

निफ्टी के लिए आज का आउटलुक
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा है कि निफ्टी के लिए 22,475 का स्तर अगला ब्रेकआउट स्तर होने वाला है. अगर यह इंडेक्स इसके ऊपर बना रहता है तो 22,600 - 22,675 का स्तर देखने को मिल सकता है. दूसरी ओर 22,350 का स्तर आता है तो इंडेक्स में इंट्राडे 22,200 तक का करेक्शन देखने को मिल सकता है.Angel One के राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए मंथली एक्सपायरी के दिन 22,500 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा. 22,300 - 22,250 के बीच अहम सपोर्ट रहने वाला है. इसके बाद अगल सपोर्ट 22,200 -22,180 के स्तर पर होगा. 22,500 - 22,550 के ऊपरी निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है.

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि जब तक निफ्टी मौजूदा रेजिस्टेंस से तेज गिरावट नहीं दिखाता है, तब तक बड़े ब्रेकआउट की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 22,500 के बाद निफ्टी 22,800 के स्तर को पार कर सकता है. निफ्टी के लिए 22,300 - 22,250 का सपोर्ट अहम होने वाला है.

एशिया के बाजारों की बात करें तो 2 दिन की रैली के बाद यहां भी आज सुस्ती देखने को मिल रही है. दक्षिण कोरिया ने पहली GDP ग्रोथ आंकड़े 3.4% जारी किए हैं. 2021 की चौथी तिमाही के बाद यह आंकड़ सबसे ज्यादा है. आज शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई इंडेक्स 1.2% गिरकर कामकाज करते नजर आया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. हांगकांग के हैंग सैंग इंडेक्स और चीन के शंघाई कम्पोजिट से भी कमजोरी क संकते मिल रहे हैं.

बाजार के लिए अन्य संकेत

1. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड : अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड ने कल यहां के शेयर बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. 10-साल का बॉन्ड यील्ड 4.64% पर आ गया है. 2-साल का बॉन्ड यील्ड 4.92% पर है. निवेशकों का फोकस इस हफ्ते जारी होने वाले आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व पॉलिटी फैसलों के होने वाले असर पर है.

2. एशिया के कारोबार में कच्चे तेल के दाम में आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. मिडिल ईस् ट में जियोपॉलिटिकल तनाव का रिस्क प्रीमियम अब न के बराबर रह गया है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 88 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड ऑयल 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.

FIIs-DIIs के आंकड़े

बुधवार के दिन विदेसी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में ₹2511.74 करोड़ के शेयर बेचे हैं. जबकि, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में कुल ₹3809.90 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. FIIs ने अप्रैल महीने में अब तक कैश मार्केट में कुल ₹30,701 करोड़ की बिकवाली की है. जबकि, DIIs के लिए ये आंकड़ा ₹31,540.73 करोड़ की खरीदारी का है.

F&O बैन में शामिल शेयर

आज के लिए बैन लिस्ट में Aditya Birla Fashion और SAIL को शामिल किया गया है. जबकि, Hindustan Copper इस लिस्ट में अभी भी बरकरार है. Vodafone Idea और Zee Entertainment को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

Axis Bank : मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा और नेट इंटरेस्ट इनकम CNBC-TV18 के पोल अनुमानों से बेहतर रही है. पिछले साल के मुकाबले बीती मार्च तिमाही में बैंक घाटे से मुनाफे में आ गया है. वहीं साल दर साल के आधार पर बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 11% से ज्यादा बढ़ गई है. इसके साथ ही दिसंबर तिमाही के मुकाबले बैंक के एनपीए में कमी देखने को मिली है. नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. बैंक का मुनाफा ₹7130 करोड़ का था. एक साल पहले बैंक ने इसी तिमाही में ₹5728 करोड़ का घाटा दर्ज किया था.

Kotak Mahindra Bank : RBI ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है. नियमों के अनदेखी की वजह से RBI ने यह रोक लगाई है. RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है. नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल रोक लग गई है. लेकिन मौजूदा क्रेडिट ग्राहकों को सर्विस जारी रहेगी. नए ग्राहक जोड़ने पर भी लगी रोक- ऑनलाइन मोड से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगी है. इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग से नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लगाने का एलान किया है.

AU Small Finance Bank : बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले ₹424.6 करोड़ से घटकर ₹370.7 करोड़ पर आ गया है. वहीं, NII में बढ़त देखने को मिली है और नेट इंटरेस्ट इनकम ₹1,213.2 करोड़ से बढ़कर ₹1,337 करोड़ पर पहुंच गई है. ग्रॉस NPA तिमाही दर तिमाही के आधार पर 1.98% से घटकर 1.67% पर आ गई है.

HUL : जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा ₹2,552 करोड़ से गिरकर ₹2,406 करोड़ पर आ गया है. कंपनी ने ₹24 प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. आय ₹14,893 करोड़ से घटकर ₹14,857 करोड़ पर आ गई है. EBITDA यानि कामकाजी मुनाफा ₹3,471 करोड़ से घटकर ₹3,435 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 23.3% से घटकर 23.1% पर आ गए है. घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 2% है. इसका 2-3% रहने का अनुमान था.

Macrotech Developers : मार्च तिमाही में मुनाफा ₹744 करोड़ से घटकर ₹666 करोड़ पर आ गया है. कंपनी की बिक्री ₹3260 करोड़ से बढ़कर ₹4020 करोड़ ही. ₹2.25 प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.

Indian Hotels : मुनाफा ₹328 करोड़ से बढ़कर ₹418 करोड़ पर पहुंच गया है. कंपनी की आमदनी ₹1625 करोड़ से बढ़कर ₹1905 करोड़ हो गया है. ₹1.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है.

Share this story

Tags