छंटनी के बाद अमेजन का बड़ा फैसला, IIT - NIT से हायर किए गए फ्रेशर्स को ऑफर लेटर देने के फैसले को जनवरी 2024 तक टाला

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, दिग्गज टेक और ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) और NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) जैसे संस्थानों में कैंपस हायरिंग के दौरान रखे गए फ्रेशर्स को ऑफर लेटर देने का फैसला किया है। योजना को अगले कई महीनों के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी बॉम्बे के एक ग्रेजुएट स्टूडेंट ने बताया कि उसे अमेजन ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हायर किया था। लेकिन इस ऑफर को जनवरी 2024 तक के लिए टाल दिया गया है। छात्र ने बताया कि उसे 30 लाख सालाना वेतन के ऑफर के साथ अमेजन में एसडीई-1 स्तर पर भर्ती किया गया था। मुझे जून में ही ज्वाइन करना था। लेकिन एचआर की तरफ से ईमेल आया कि ऑफर को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। मेरी ज्वाइनिंग अब जनवरी 2024 में है।
उन्होंने बताया कि कंपनी के साथ इंटर्नशिप करने वाले छात्रों का भी ऐसा ही अनुभव रहा।
एनआईटी के प्लेसमेंट सेल ने भी पुष्टि की है कि कुछ छात्रों को दिए गए ऑफर लेटर कुछ समय के लिए टाल दिए गए हैं और कुछ को रद्द कर दिया गया है.फाइनेंशियल टाइम्स ने भी दिसंबर 2022 में खबर दी थी कि अमेरिका में छात्रों को दिया जाने वाला ऑफर लेटर एक साल के लिए टाल दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए व्यापक आर्थिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी ने छात्रों से कहा कि यह व्यक्तिगत नहीं बल्कि व्यावसायिक फैसला है।