Samachar Nama
×

Paytm को RBI, ED और FIU के बाद अब स्टॉक एक्सचेंज ने दिया बड़ा झटका, आज बाजार खुलने से पहले किया ये बड़ा बदलाव

Paytm को RBI, ED और FIU के बाद अब स्टॉक एक्सचेंज ने दिया बड़ा झटका, आज बाजार खुलने से पहले किया ये बड़ा बदलाव

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, बाजार खुलने से पहले गुरुवार को पेटीएम के शेयर को लेकर बड़ी खबर आई है. आपको बता दें कि Paytm का शेयर अब ₹350 के भी नीचे फिसल चुका है. इस गिरावट के साथ ही अब यह स्टॉक ₹344.1 प्रति शेयर के साथ 52-हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल चुका है. शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर ₹998.30 प्रति शेयर है.रेगुलेटरी नियमों को सही से पालन नहीं करने के चलते RBI ने Paytm Payments Bank पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. ये One97 Communications की एसोसिएट कंपनी है.इसमें 51% हिस्सा विजय शेखर शर्मा और बाकी 49% हिस्सा One97 Communications के पास है. इसी वजह से शेयर में तेज गिरावट आई है.

एक्सचेंज पर जारी जानकारी के मुताबिक- कंपनी का सर्किट फिल्टर अब 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. इसका मतलब साफ है कि निवेशकों की रकम को बचाने के लिए एक्सचेंज ने सर्किट को घटाया है यानि अब 5 फीसदी की तेजी आने पर शेयर पर अपर सर्किट लग जाएगा. वहीं, 5 फीसदी गिरने पर निचला सर्किट लग जाएगा.

निवेशकों के डूबे 1.17 लाख करोड़ रुपये- IPO के दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से यह स्टॉक करीब 84 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. IPO से अब तक इस स्टॉक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹1.17 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली है. लिस्टिंग से लेकर अब तक 27 महीने के दौरान स्टॉक में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है

Share this story

Tags