Samachar Nama
×

म्यूचुअल फंड्स में जून में हुआ 40,608 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश, एयूएम 60 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में जून में शुद्ध निवेश मासिक आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 40,608.19 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि मई में 34,697 करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से जारी किए गए डेटा में यह जानकारी मिली।
म्यूचुअल फंड्स में जून में हुआ 40,608 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश, एयूएम 60 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में जून में शुद्ध निवेश मासिक आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 40,608.19 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि मई में 34,697 करोड़ रुपये था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से जारी किए गए डेटा में यह जानकारी मिली।

जून में म्यूचुअल फंड के जरिए एसआईपी से होने वाले निवेश में भी बढ़त देखने को मिली है। बीते महीने 21,262 करोड़ रुपये की एसआईपी हुई है। मई में यह आंकड़ा 20,904 करोड़ रुपये और अप्रैल में 20,371 करोड़ रुपये पर था।

बड़ी मात्रा में निवेश आने के कारण जून में पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 60 लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार हो गया है। 30 जून 2024 को यह 61.16 लाख करोड़ रुपये पर था।

केयरएज रेटिंग में सीनियर डायरेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि बीते 40 महीनों से इक्विटी फंड्स में इनफ्लो मजबूत बना हुआ है। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली है। सभी कैटेगरी (ईएलएसएस फंड्स और फोक्स्ड फंड्स कैटेगरी को छोड़कर) में अच्छा निवेश आया है। सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स में सबसे ज्यादा (55 प्रतिशत) निवेश में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, डेट म्यूचुअल फंड स्कीम में जून में 1,07,357.62 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी देखने को मिली है। इसकी वजह जून तिमाही में कॉरपोरेट्स पर एडवांस टैक्स की देनदारी को माना जा रहा है, जिसके कारण निकासी हुई है।

वहीं, लिक्विड फंड्स में 80,354.03 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है। ओवरनाइट फंड्स से 25,142 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है। वहीं, मनी मार्केट फंड्स में 9,590 करोड़ का शुद्ध निवेश हुआ है। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में जून में 726.16 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, मई में यह आंकड़ा 827.43 करोड़ रुपये पर था।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

Share this story

Tags