Samachar Nama
×

जीबीसी 4.0 : लखनऊ के साथ ही सभी 75 जिलों में भी भूमि पूजन समारोह

लखनऊ, 16 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए होने जा रहे भूमि पूजन समारोह (जीबीसी 4.0) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सरकार की तरफ से 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने का दावा किया जा रहा है। 19 से 21 फरवरी तक होने वाला मुख्य समारोह राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। वहीं, प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी 19 फरवरी को जीबीसी 4.0 का आयोजन किया जाएगा।
जीबीसी 4.0 : लखनऊ के साथ ही सभी 75 जिलों में भी भूमि पूजन समारोह

लखनऊ, 16 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए होने जा रहे भूमि पूजन समारोह (जीबीसी 4.0) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सरकार की तरफ से 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने का दावा किया जा रहा है। 19 से 21 फरवरी तक होने वाला मुख्य समारोह राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। वहीं, प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी 19 फरवरी को जीबीसी 4.0 का आयोजन किया जाएगा।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आयोजन स्थल लखनऊ में देश-विदेश के लब्ध उद्योगपतियों की उपस्थिति होगी। जिलों में 10 करोड़ से कम का निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ ही स्थानीय उद्योग से जुड़े गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।

इसके अलावा जहां एक तरफ लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी होगी तो वहीं जिलों में आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता की भूमिका में जिलाधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं। इनमें 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ की 4 हजार 577 परियोजनाएं, 1 से 10 करोड़ की सर्वाधिक 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं।

सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। कुल मिलाकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 संपूर्ण प्रदेश के साथ ही प्रत्येक जिले में भी औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।

सीएम योगी के निर्देश हैं कि जिलों में होने वाली जीबीसी 4.0 आयोजन के दौरान 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' की प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही जीबीसी के लिए रेडी प्रोजेक्ट के ग्राउंड वेरिफिकेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जीबीसी 4.0 के आयोजन के वक्त होने वाले नये निवेश के लिए भी लैंड फैसिलिटेशन की सुविधा हो।

जनपदों में होने वाले आयोजन के दौरान निवेशकों और स्थानीय उद्यमियों के सामने 'उद्यम प्रदेश' के रूप में तब्दील होते नए यूपी की झलकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सभी जिलों में आयोजित समारोह के दौरान किया जाएगा।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

Share this story

Tags