Yezdi Scrambler बाइक जल्द होगी लॉन्च,जानिये कौन कौन सी बाइक्स को दे सकती है टक्कर
Jawa की Yezdi बाइक को शायद ही आपमें से किसी ने इंडिया की सड़ाकों पर देखा होगा. जिन लोगों ने इस बाइक को रोड़ पर दौड़ते हुए देखा है. उन्हें इस बाइक के इंजन की आवाज, पावर और लुक आज भी अच्छे से यादा होगा.
ऐसे में Jawa एक बार फिर इंडिया में अपनी स्पोर्टी बाइक Yezdi Scrambler को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस बाइक को हाल ही में रोड़ पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आइए जानते है Yezdi का मुकाबला किससे होगा.
स्पॉट की गई Yezdi बाइक की पिक्चर को देखें तो ये बाइक स्पोर्टी और एडवेंचर बाइक का कॉम्बिनेशन होगी. जिसमें आपको ड्यूल स्पोर्ट टायर, टायर हैंगर, शॉर्ट टेल, टॉल हैंडलबार और फ्लैट सीट मिलेगी. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि, इस बाइक को Jawa 2021 के फेस्टिवल सीजन में लॉन्च कर सकती हैं. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि, जावा Yezdi में कौन सा इंजन यूज करेंगी.
\वहीं माना जा रहा है कि, कंपनी इस बाइक में अपनी किसी दूसरी बाइक का इंजन यूज कर सकती हैं. साथ ही जब इस बाइक को प्रोटोटाइप को देखा जाए तो आपको इस बाइक का lower casing इंजन स्पोर्टी दिखाई देगा. Yezdi Scrambler का इन बाइक से होगा मुकाबला – जावा कीबाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, Metro 350, Yezdi Scrambler, Honda H’ness CB350 और CB350RS जैसी बाइक्स से होगा.

