Samachar Nama
×

लांच हुई अब तक के सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ Suzuki की Hayabusa,जाने कीमत और फीचर 

लांच हुई अब तक के सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ Suzuki की Hayabusa,जाने कीमत और फीचर 

बाइक न्यूज़ डेस्क,पिछले दो दशकों से बाइक लवर्स के दिलों पर राज कर रही Suzuki Hayabusa अपनी 25वीं एनिवर्सरी को और भी खास बनाने जा रही है. कंपनी ने साल 1999 से चलती आ रही Hayabusa का इस खास मौके पर एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी अपनी इस स्पेशल बाइक को 17.70 लाख रुपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर लेकर आई है.

नई Suzuki Hayabusa में क्या है अलग?

इस नई Suzuki Hayabusa को ऑरेंज और ब्लैक कलर की डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है. जबकि बाइक के ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर और फ्रंट ब्रेक डिस्क के इंटरनल पार्ट पर गोल्ड-एनोडाइज्ड फिनिश मिलता है. इसके साथ ही मफलर पर एक यूनिक 25वीं एनिवर्सरी का लोगो लगाया गया है. जबकि टैंक पर एक नया 3डी सुजुकी एम्बलम भी है. बाइक का सेलिब्रेटरी एडिशन स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल सीट काउलिंग के साथ अवेलेबल है.

नई Suzuki Hayabusa का पावरट्रेन

नई Suzuki Hayabusa में 1,340cc, इन-लाइन चार, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है. यह 190hp पावर और 150Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है.

नई Suzuki Hayabusa की कीमत और राइवल

Suzuki Hayabusa के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 16.90 लाख रुपए है. लेकिन इस 25वीं एनिवर्सरी स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 80,000 रुपए ज्यादा है. भारत में बाइक के राइवल की बात करें तो कोई भी इसे डायरेक्ट टक्कर नहीं देता है. हालांकि, Kawasaki Ninja ZX-10R काफी हद तक इसके जैसा ही है. लेकिन कीमत के मामले में Hayabusa काफी बेहतर है.

Share this story

Tags