वाहनों के नंबर प्लेट से जुड़ी अहम जानकारी, जानिए किस रंग का क्या होता है मतलब
जयपुर। जब भी हम सड़क पर निकलते है तो हमें कई तरह की गाड़ियां देखने को मिलते है। इन सब गाड़ियों में आपने देखा होगा कि कई रंगों के नंबर प्लेट्स लगे होते है। ऐसे में आपको मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि इन अलग-अलग रंगों के नंबर प्लेट्स का मतलब क्या होता है। तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे है।

आप अधिकतर गाड़ियों पर सफेद रंग की नंबर प्लेट देखते होंगे। आपको बता दें कि सफेद रंग के नंबर प्लेट लगे होने का मतलब है कि वह वाहन पर्सनल यूज की गाड़ी है। यानी आप इस वाहन को कमर्शियल इस्तेमाल नही कर सकते है।

इसके अलावा कई गाड़ियों पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी होती है। ऐसे नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की अधिकतर संख्या टैक्सी और ट्रकों की होती है। पीले रंग के नंबर प्लेट का मतलब होता है कि वह वाहन टैक्सी या फिर कमर्शियल वाहन के रुप में रजिस्टर्ड है। ऐसे वाहनों पर पीलें रंग के नंबर प्लेट पर कालें रंग के नंबर लिखे होते है।

ठीक इसी तरह कई गाड़ियों में काली प्लेट भी लगाया जाता है। आपको बता दें कि काले प्लेट वाले वाहनों का इस्तेमाल कमर्शियल वाहन के रुप में होता है। ऐसे नंबर प्लेट्स लगे वाहन का इस्तेमाल किसी खास व्यक्ति के लिए किया जाता है। ऐसे वाहनों पर आपको काले रंग के नंबर प्लेट पर पीले रंग सें लिखा जाता है।
इसके अलावा वाहनों पर नीली प्लेट भी लगी होती है जो कि विदेशी दूतावास की गाड़ी होती है। इसके अलावा ऐसे वाहनों का इस्तेमाल यूएन मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


