Flipkart ने इस कंपनी की मोटरसाइकल्स पर शुरू की Buy Now Pay Later सुविधा, मिलेंगे ढेरों डिस्काउंट ऑफर
ऑटो न्यूज़ डेस्क- जावा येजदी मोटरसाइकिल के मॉडल अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी खरीदे जा सकेंगे। दरअसल, इसके लिए दोनों कंपनियों (जावा येजदी और फ्लिपकार्ट) के बीच साझेदारी हुई है। यह कंपनी की डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसके चलते वह ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है। साथ ही वह अपनी प्रीमियम बाइक रेंज की पहुंच ग्राहकों तक आसान बनाना चाहती है। उम्मीद है कि इस साझेदारी से त्योहारी सीजन में कंपनी की बिक्री बढ़ सकती है।
50 करोड़ यूजर्स को होगा फायदा
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स करते हैं। ऐसे में जावा येजदी मोटरसाइकिल भी इन सभी ग्राहकों तक पहुंचेगी। ऐसे में कंपनी को बिक्री में फायदा मिल सकता है। येजदी के पोर्टफोलियो में रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर शामिल हैं। वहीं, जावा के पोर्टफोलियो में 42, जावा 350, 42 बॉबर और पेराक शामिल हैं।
ऑफर और डिस्काउंट भी मिलेंगे
इस साझेदारी के चलते जावा और येजदी मोटरसाइकिल के खरीदारों को नो-कॉस्ट EMI, 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (BNPL) स्कीम' और बिना किसी डाउन पेमेंट वाली EMI स्कीम जैसे विकल्प भी मिलेंगे। इन सभी स्कीम और ऑफर्स के चलते कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदना बेहद किफायती हो जाएगा। इतना ही नहीं, ग्राहकों को चुनिंदा मॉडल्स पर 22,500 रुपये की छूट का भी फायदा मिलेगा। इसमें फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला अतिरिक्त कैशबैक भी शामिल है।
डीलरशिप से होगा रजिस्ट्रेशन
जावा येजदी मोटरसाइकिल ने कहा कि ऑनलाइन सुविधा को जरूरी ऑफलाइन स्टेप्स के साथ जोड़कर बाइक खरीदने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद ग्राहक डीलरशिप पर जाकर वाहन रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और टैक्स जैसे काम पूरे कर सकते हैं। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर बढ़ती बाइक कैटेगरी को देखते हुए यह कदम उठाया है। इसके चलते कंपनी को फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन डेज सेल' जैसे मौकों पर बिक्री में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।

