भारत में Toyota बंद करने जा रही है अपनी ये कारें
1 अप्रैल से भारत में बीएस6 उत्सजर्न नियम लागू होने जा रहा है। ऐसे में कंपनियां बीएस4 वाले वाहनों को बंद करने के लिए कदम उठाने जा रही है। ऑटो कंपनियां अपने वाहनों को बीएस6 में अपग्रेड कर रही है तो कुछ ज्यादा अपग्रेड कॉस्ट का कारण अपने वाहनों को अपग्रेड नहीं कर पा रही है। एक अप्रैल के बाद ऐसी गाड़ियां रजिस्टर नहीं हो पाएगी। इस बीच टोयटा कंपनी अपनी कुछ कारों को बंद करने के लिए कदम उठा रही है।

खबरों के अनुसार, टोयोटा कंपनी भारत में अपनी एंट्री लेवल सेडान कार इटियोस को बीएस6 में अपग्रेड नहीं कर पा रही है। ऐसे में ये कार चलन से बाहर हो सकती है। इटियोस रेंज कार तीन इंजन विकल्प के साथ आती है। पेट्रोल इंजन 90 Ps की पावर देती है और 132Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इंटियोस सेडान और इटियोस क्रॉस में 1.4 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। डीजल इंजन 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है और 68Ps की पावर क्षमता देती है।

मांग की कमी के चलते टोयोटा ने जनवरी में बीएस4 मॉडल का उत्पादनको बंद कर दिया है। कंपनी ने इटियोस सेडान कार को 2010 में पेश किया था। साल 2011 में इटियोस लीवा और इटियोस क्रॉस को साल 2014 में लॉन्च किया था। इन कारों को बेकार इंटीरियर और अजीबोगरीब डिजाइन के चलते ग्राहकों ने नकार दिया। ग्राहंकों की ये कारें पसंद नहीं बन सकी है।
Read More…
अब Maruti Vitara Brezza Manual भी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से होगी लैस
2020 Hyundai Kona Electric अब फुल चार्जिंग पर चलेगी 484 किलोमीटर, ड्राइव रेंज में किया इजाफा
टोयोटा कंपनी इटियोस के अतिरिक्त कोरोला एल्टिस को भी बंद करने को लेकर तैयारी में जुटी है। इंटरनेशन मार्केट में नई पीढ़ी की कोरोला बेची जा रही है। ऐसे में भारत में भी कंपनी इस कार की लॉन्चिंग कर सकती है।

