भारतीय बाजार में रेंज रोवर का नया संस्करण लैंड मार्क उतारा गया

प्रमुख कंपनी लैंड रोवर ने भारत में अपनी दमदार एसयूवी रेंज रोवर इवोक का अपडेटेड वर्जन 2018 लैंडमार्क एडिशन लांच किया है जिसकी कीमत 50 लाख 20 हजार रुपए है। 
बता दें की कंपनी ने इस कार को मरीन बल्यू के साथ दो और कलर्स में लांच किया है। इंजन की बात की करें तो कंपनी ने कार में 2 लीटर का इंजीनियम डीजल इंजन दिया है।

जोकि 177bhp की पॉवर जनरेट करता के साथ 430 nm का टॉर्क जनरेट करता है। बात यह भी सामने आई है कि इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने महज 9 सेकेंड का समय लगता है।

और वहीं इस की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है । इसमें डोर क्लैडिंग, ग्रेफाइट एटलस ग्रिल , बोनट और फेंडर वेंट दिया है।

इसके अलावा कार में ग्लॉस ब्लैक 18 इंच व्हील के साथ ग्रेड रूफ दी है। इसके अलावा भी इसमें कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।

