नई Audi Q3 से 16 जून को उठेगा पर्दा, टीजर में दिखी कार की पहली झलक
जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी नई ऑडी Q3 से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी इसे 16 जून को लॉन्च करेगी। तीसरी पीढ़ी की Q3 को वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही नए मॉडल की एक टीजर इमेज जारी की गई है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक मिलती है। एक वायरल तस्वीर में इसके ए-पिलर और फ्रंट लुक की झलक दिखाई गई है। दूसरी तस्वीर में इसके नए DRLs दिखाई दे रहे हैं। ऑडी Q3 को भारत में साल 2022 में लॉन्च किया गया था और अब करीब 3 साल बाद इस कार को कुछ बड़े बदलावों के साथ पेश किया जा रहा है।
इंजन और पावर
परफॉरमेंस के लिए नई ऑडी Q3 में 2-लीटर 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो करीब 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जिसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा भी होगी। यह इंजन हर मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। भारत में इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज GLA और BMW X1 से होगा। भारत में मौजूदा मॉडल की कीमत 45.24 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। लेकिन माना जा रहा है कि नया मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है।
नए बदलाव
नई ऑडी Q3 के एक्सटीरियर में लुक में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, बोनट, बंपर और फॉग लैंप की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप भी देखने को मिलेंगे। इस बार नए मॉडल का लुक शार्प होगा। इसमें नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो कार में बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सिस्टम मिलेगा। साथ ही इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को भी जगह मिलेगी। माना जा रहा है कि नए मॉडल का डिजाइन Q6 ई-ट्रॉन जैसा ही होगा।

